सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये ऐंठने वाला गिरफ्तार


सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये ऐंठने वाला गिरफ्तार 

ठग गिरोह का मुखिया अनिल कुमार भूरिया पुत्र भारत सिंह मेघवाल झुंझनू के आसपुर में फील्ड मार्सल डिफेन्स अकेडमी का संचालक है। और दिल्ली पुलिस सेवा से बर्खास्त हो चूका है। अभियुक्त के खिलाफ जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में भी धोखाधड़ी के कई केस दर्ज है। 
 
 
सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये ऐंठने वाला गिरफ्तार
मुख्य अभियुक्त अनिल कुमार भूरिया दिल्ली पुलिस से बर्खास्त हो चूका है, जबकि गिरोह में शामिल उसका भाई सरकारी शिक्षक है 
 

उदयपुर 14 नवंबर 2019। जिले के सलूम्बर थाना पुलिस ने लोगो को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मुखिया झुंझनू के आसपुर निवासी अनिल कुमार भूरिया को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया की ठग गिरोह का मुखिया अनिल कुमार भूरिया पुत्र भारत सिंह मेघवाल झुंझनू के आसपुर में फील्ड मार्सल डिफेन्स अकेडमी का संचालक है। और दिल्ली पुलिस सेवा से बर्खास्त हो चूका है। अभियुक्त के खिलाफ जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में भी धोखाधड़ी के कई केस दर्ज है। 

अनिल कुमार भूरिया का भाई सुनील कुमार भूरिया भी इस अपराध में शामिल है। सुनील कुमार झल्लारा के अम्लोदा सरकारी स्कूल में शिक्षक है। सुनील के ज़रिये ही अनिल ने सलूम्बर के लोगो को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखो की ठगी की है। 

अनिल कुमार ने गौतम जी पटेल निवासी बरबड़ी से 3 लाख रूपये  भूरालाल पटेल निवासी बरबड़ी से 2 लाख रूपये, देवीलाल पुत्र पूंजीलाल से 6 लाख 60 हज़ार रूपये, दौलतराम पुत्र मन्नालाल मीणा निवासी बनेड़ा से 1 लाख 35 हज़ार रूपये, गौतम लाल पटेल निवासी खैराड़ से 7 लाख रूपये, गोविन्द पटेल निवासी खैराड़ से 06 लाख 70 हज़ार रूपये ऐंठ लिए। 

इसी प्रकार जगजी पिता रुपेश पटेल निवासी हिकवाड़ा से 4 लाख 50 हज़ार रूपये, मुकेश पिता भीमजी पटेल निवासी आसपुर से 4 लाख 25 हज़ार रूपये, मन्नालाल पटेल निवासी कायो का गुडा से 2 लाख 75 हज़ार रूपये, वालाराम पिता नारायण पाटीदार निवासी आसपुर से 4 लाख रूपये, गजेंद्र पिता लालजी पाटीदार निवासी रामगढ़ से 3 लाख रूपये, हीरालाल पिता रोडजी पटेल निवासी झल्लारा से 5 लाख रूपये ऐंठे। 

इस प्रकार अभियुक्तों ने करीब 60 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है। प्रार्थी देवीलाल पिता पिता पूंजीलाल पटेल निवासी झल्लारा की रिपोर्ट पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर मामले को उजागर किया। 

सलूम्बर पुलिस थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया की अनिल कुमार को किसी धोखाधडी के मामले में जोधपुर के शस्त्रीनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रोडक्शन वारंट के ज़रिये जोधपूर सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया गया।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal