लेकसिटी की आकृति ने जीता देश की टाॅप माॅडल का खिताब
मुंबई में आयोजित मिस एण्ड मिसेज टियारा इण्डिया-2018 में लेकसिटी की आृकति मलिक ने देश की टाॅप माडॅल का खिताब जीत कर देश में इस क्षेत्र में राजस्थान के नाम का डंका बजाया। इस श्रीेणी में जीतने वाली आकृति मलिक राज्य की पहली युवती है। जो आगामी जुलाई माह में शिकागों में आयोजित वल्र्ड की नेक्स्ट टाॅप माडॅल प्रतियोगिता में भाग लेकर देश की प्रतिनिधित्व करेगी। समारोह के मुख्य अतिथि निर्माता निर्देशक एंव कलाकार अरबाज खान थे।
मुंबई में आयोजित मिस एण्ड मिसेज टियारा इण्डिया-2018 में लेकसिटी की आृकति मलिक ने देश की टाॅप माडॅल का खिताब जीत कर देश में इस क्षेत्र में राजस्थान के नाम का डंका बजाया।
इस श्रीेणी में जीतने वाली आकृति मलिक राज्य की पहली युवती है। जो आगामी जुलाई माह में शिकागों में आयोजित वल्र्ड की नेक्स्ट टाॅप माडॅल प्रतियोगिता में भाग लेकर देश की प्रतिनिधित्व करेगी। समारोह के मुख्य अतिथि निर्माता निर्देशक एंव कलाकार अरबाज खान थे।
मिस एण्ड मिसेज टियारा राजस्थान के निदेशक रिजनल डायरेक्ट मधु सरीन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान से तीन और देश भर से कुल 33 प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणी में भाग लिया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal