लक्ष्यराज सिंह नवाजे गए ‘यंग अचीवर फाॅर प्रिजरविंग हेरिटेज’ अवार्ड से


लक्ष्यराज सिंह नवाजे गए ‘यंग अचीवर फाॅर प्रिजरविंग हेरिटेज’ अवार्ड से

नई दिल्ली में मंगलवार देर रात आयोजित एक भव्य समारोह में होटलों के क्षेत्र में विश्व स्तर पर कार्य करने वाली संस्थान बीडब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड द्वारा उदयपुर के होटेलियर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को यंग अचीवर फाॅर प्रिजरविंग हेरिटेज एवं प्रमोटिंग हाॅस्पिटेलिटी के अवार्ड से नवाजा गया।

 

लक्ष्यराज सिंह नवाजे गए ‘यंग अचीवर फाॅर प्रिजरविंग हेरिटेज’ अवार्ड से

नई दिल्ली में मंगलवार देर रात आयोजित एक भव्य समारोह में होटलों के क्षेत्र में विश्व स्तर पर कार्य करने वाली संस्थान बीडब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड द्वारा उदयपुर के होटेलियर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को यंग अचीवर फाॅर प्रिजरविंग हेरिटेज एवं प्रमोटिंग हाॅस्पिटेलिटी के अवार्ड से नवाजा गया।

बीडब्ल्यू द्वारा आयोजित द्वितीय बीडब्ल्यू होटेलियर माइस काॅन्क्लेव एण्ड अवार्ड 2018 के लिए विश्व भर से चयनित होटलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। नई दिल्ली के द ग्रैण्ड होटल में आयोजित समारोह में एचआरएच ग्रुप आॅफ होटल्स के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को बीडब्ल्यू होटेलियर के चेयरमेन एवं सीईओ डाॅ. अनुराग बत्रा ने मेवाड़ द्वारा एचआरएच ग्रुप आॅफ होटल्स की 17 से अधिक होटलों में जीवंत विरासत के संरक्षण, संवर्द्धन एवं उत्थान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए विशेष रूप से यह अवार्ड प्रदानकिया। समारोह में बीडब्ल्यू होटेलियर के भुवनेश खन्ना, जीन माइकल एवं बिक्रमजीत राॅय आदि उपस्थित थे।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

उल्लेखनीय है कि एचआरएच समूह के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अपनी उभरती कार्यशैली एवं दूरगामी सोच के चलते विश्व प्रसिद्ध आईकोन है। हाल ही सितम्बर में लखनऊ में आयोजित द फैडरेशन आॅफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन आॅफ इण्डिया ने उन्हें यंग होटेलियर आॅफ द ईयर 2018 अवार्ड से नवाजा था। बतौर लक्ष्यराज सिंह होटलों में मेहमानों के खानपान एवं सुविधाओं के ध्यान रखने के अलावा वहां जीवंत विरासत को संजोए रखना एक बड़ी चुनौती है लेकिन वे हमेशा अपनी टीम के साथ इस कार्य में जुड़े रहते है और इसी का नतीजा है कि एचआरएच ग्रुप आॅफ होटल्स नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal