केन्द्रीय बस स्टेण्ड परिसर में यूनियन आफिस का भूमि पूजन एवं शिलान्यास


केन्द्रीय बस स्टेण्ड परिसर में यूनियन आफिस का भूमि पूजन एवं शिलान्यास

उदियापोल स्थित केन्द्रीय बस स्टेण्ड परिसर में नगर विकास प्रन्यास द्वारा निर्मित किये जा रहे यूनियन आॅफिस के नए भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास रविवार को प्रातः प्रन्यास अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, पारस सिंघवी, भारतीय मजदूर संघ के विजय सिंह के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।

 
केन्द्रीय बस स्टेण्ड परिसर में यूनियन आफिस का भूमि पूजन एवं शिलान्यास

उदियापोल स्थित केन्द्रीय बस स्टेण्ड परिसर में नगर विकास प्रन्यास द्वारा निर्मित किये जा रहे यूनियन आॅफिस के नए भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास रविवार को प्रातः प्रन्यास अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, पारस सिंघवी, भारतीय मजदूर संघ के विजय सिंह के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। प्रन्यास अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली ने बताया कि पूर्व में यूनियन आॅफिस 60 फीट रोड के मार्ग में आ रहा था, जिसे हटा कर नए यूनियन आॅफिस का न्यास द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है। यूनियन आॅफिस के निर्माण में लगभग 21.6 लाख रूपए की लागत आएगी। नए आॅफिस में चार कमरे, बरामदा तथा महिला एवं पुरुषो के लिए शौचालय निर्मित किया जाएगा। श्रीमाली ने बताया कि हटाए गए यूनियन अॅफिस से ईंट भट्टे तक 229 लाख की लागत से सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। जिससे उदियापोल चैराहे पर यातायात का दबाव कम होगा। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आर.सी.सी. फ्रेम के अन्तर्गत निर्मित यूनियन आॅफिस का कार्य चार से पांच माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।

केन्द्रीय बस स्टेण्ड परिसर में यूनियन आफिस का भूमि पूजन एवं शिलान्यास

समारोह में नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, सचिव रामनिवास मेहता, पारस सिंघवी, केन्द्रीय बस स्टेण्ड परिसर के प्रबंधक दिपेश नागर, अधिशासी अभियन्ता अनित माथुर, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंहचैहान, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरसिंह सांखला (भारतीय मजदूर संघ) परिवहन फैडरेशन के प्रदेश महामंत्री महेश चतुर्वेदी, भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोरवाल, इण्टक की श्रीमती भुवनेश्वरी राणावत एवं अनीस मोहम्मद, विजय सिंघवी, विजय सिंह जी, मोतीलाल डांगी, प्रेम सिंह शक्तावत, सुरेश यादव, राकेश पोरवाल, जगदीश मेनारिया सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags