लेपटॉप वितरण कार्यक्रम 25 से


लेपटॉप वितरण कार्यक्रम 25 से

प्रतिभावान विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण की महत्ती योजना के तहत जिला स्तरीय समारोह 25 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे उदयपुर के फतह स्कूल परिसर में प्रस्तावित किया गया है।

 

प्रतिभावान विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण की महत्ती योजना के तहत जिला स्तरीय समारोह 25 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे उदयपुर के फतह स्कूल परिसर में प्रस्तावित किया गया है।

जिला कलक्टर विकास सीतारामजी भाले की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में वितरण कार्यक्रमों की वृहद रूपरेखा तैयार की गई एवं जिला व पंचायत समिति स्तरीय समारोहों के सफल आयोजन के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिये हैं कि, प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत मालवीया के मुख्यातिथ्य मे होने वाले इन समारोहों के साथ ही अन्य संभावित उद्घाटन व शिलान्यास समारोह की सूची तत्काल उपलब्ध करावें।

उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वे पूर्ण समन्वय एवं सहयोग के साथ कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करें। उपखण्ड अधिकारियों को सभी कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह 25 की सुबह 11 बजे फतह मैदान पर आयोजित होगा जिसमें उदयपुर शहर के प्रतिभावान विद्यार्थियों को लेपटॉप दिये जाएंगे। इसी दिन अपराह्न गिर्वा व बडगॉव का समारोह होगा।

इसी प्रकार 26 को पूर्वाह्न 11 बजे गोगुन्दा, अपराह्न तीन बजे कोटडा, 27 को पूर्वाह्न 11 बजे भीण्डर व 3 बजे मावली, 28 को पूर्वाह्न 11 बजे सराडा व अपराह्न 3 बजे सलुम्बर तथा 29 को 11 बजे झाडोल व अपराह्न 3 बजे खेरवाडा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

इन कार्यक्रमों में वर्ष 2011-12 व 2012-13 के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लेपटॉप दिये जायेंगे।

बैठक में अतिरिक्त कलक्टर नारायण सिंह(प्रशासन) मो. यासीन पठान (शहर) मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे, जिला शिक्षा अधिकारी सीता शर्मा, भूपेन्द्र जैन, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी खेलशंकर व्यास, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags