उदयपुर में 100 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित
जनजाति क्षेत्रीय विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के भारत देश को 21वीं सदी में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी देश बनाने का सपना अब साकार होने लगा है।
जनजाति क्षेत्रीय विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के भारत देश को 21वीं सदी में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी देश बनाने का सपना अब साकार होने लगा है।
मालविया गुरुवार को राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना के तहत जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को लैपटॉप एवं साइकिल वितरण के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि पद से उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने समारोह में 100 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, 50 छात्राओं को साइकिल क्रय करने के लिए चैक वितरित किये। उन्होंने इस अवसर पर तीन नि:शक्त जनों को मोटराइज्ड साइकिल भी भेंट की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश ने हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित करने तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को अव्वल बनाने के लिए अनेक क्रांतिकारी कदम उठाये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि सूचना प्रौद्योगिकी के युग में छात्र-छात्राओं को हर क्षेत्र में प्रगति के अवसर मिले और वे स्वयं एवं प्रदेश में शिक्षा के माध्यम से नये आयाम स्थापित कर सके। पीसी टेबलेट, नि:शुल्क साइकिल एवं मोटराइज्ड साइकिल वितरण से जहॉ गरीब बालक बालिकाओ को घर बैठे देश दुनिया की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे वहीं साइकिलों के माध्यम से आसानी से आ जा सकेंगे।
जिले के प्रभारी मंत्री ने बालक-बालिकाओं से कहा कि वे हर पल बदल रहे जमाने को समझे एवं प्रतिस्पर्धात्मक इस युग में अपने आप को ढालकर चुनौतियों पर खरे उतरे।
मालविया ने कहा कि आज प्रदेश में एक साथ 1 लाख 11 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि वे हर क्षेत्र में आगे आ सके और अपने ज्ञान एवं कौशल को समाज एवं प्रदेश के विकास में उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थापित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं के माध्यम से अब प्रत्येक ग्रामवासी भी देश दुनिया से सीधा जुड गया है। उन्होंने लोगो का आव्हान किया कि वे इन बहुपयोगी सुविधा केन्द्रो का अधिकाधिक लाभ लें।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि आज के तकनीकी युग में कम्प्यूटर की महत्ता सर्वाधिक है यदि कोई कम्प्यूटर चलाना नही जानता है तो उसे अनपढ के बराबर माना जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के लिए कई ऐतिहासिक कल्याणकारी योजनायें शुरु की है जिसका लाभ लोगो को आगे आकर लेना होगा।
समारोह में जिला प्रमुख मधु मेहता ने कहा कि प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को दिये गये पीसी टेबलेट एवं लैपटॉप से उनके ज्ञान एवं कौशल में वृद्घि होगी। उन्होंने कहा कि स्कूटी, साइकिल वितरण, पीसी टेबलेट, लैपटॉप एवं छात्रवृति वितरण आदि योजनाओ के माध्यम से आदिवासी बाहुल्य जिले के बालक बालिकाओं का उज्जवल भविष्य निर्माण हो सकेगा।
प्रारंभ में जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने कहा कि राज्य सरकार की इस अनूठी एंव समय की मांग के अनुरुप राजकीय विद्यालयों के बालक बालिकाओं को लैपटॉप वितरण से उनके जीवन की दशा एवं दिशा बदलेगी। समारोह को उदयपुर ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा ने भी संबोधित किया।
समारोह में मुख्य अतिथि ने आठवीं कक्षा के 40, दसवीं कक्षा के 30 तथा बारहवीं कक्षा के 30 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप एवं उज्जवल भविष्य की कामनाओं का मुख्यमंत्री का संदेश दिया गया।
समारोह में 50 छात्राओं को साइकिल क्रय करने के लिए चैक एवं 3 नि:शक्तजनों को मोटराइज्ड साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर धरियावाद विधायक मगराज मीणा, मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, उपजिला प्रमुख श्याम लाल चौधरी, गिर्वा प्रधान सुखबीर कटारा, समाजसेवी लाल सिंह झाला, गोपजी, निलिमा सुखाडिया, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, विद्यार्थी एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।
मालविया शुक्रवार को प्रात: 11 बजे गोगुन्दा व अपराह्न 3 बजे कोटडा में लेपटॉप वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal