स्वर्गीय अशोक कुमावत स्मृति मेवाड़ कबड्डी चैंपियनशिप 26 फरवरी से
आगामी 26 27 28 फरवरी को होने वाली स्वर्गीय श्री अशोक कुमावत स्मृति मेवाड़ कबड्डी चैंपियनशिप की आयोजन समिति और जिला कबड्डी संघ की संयुक्त बैठक आज होटल झनकार में हुई। बैठक की अध्यक्षता लोकेंद्र सिंह राठौड़ ने की मुख्य अतिथि जिला क़बड्डी संघ के अध्यक्ष बाबूलाल चौहान, विशिष्ठ अतिथि प्रतापगढ़ जिले खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, आयोजन समिति अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह चुंडावत थे।
आगामी 26 27 28 फरवरी को होने वाली स्वर्गीय श्री अशोक कुमावत स्मृति मेवाड़ कबड्डी चैंपियनशिप की आयोजन समिति और जिला कबड्डी संघ की संयुक्त बैठक आज होटल झनकार में हुई। बैठक की अध्यक्षता लोकेंद्र सिंह राठौड़ ने की मुख्य अतिथि जिला क़बड्डी संघ के अध्यक्ष बाबूलाल चौहान, विशिष्ठ अतिथि प्रतापगढ़ जिले खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, आयोजन समिति अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह चुंडावत थे।
आयोजन समिति सचिव भरत कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन एवम समापन समारोह में मुख्य अतिथि के लिए केंद्रीय एवम राज्य सरकार के मंत्रियों को निमंत्रण भेजे गए हैं,जिनके आने की पूरी संभावना है। बैठक में प्रतियोगिता को रोमांचक एवम उच्च स्तरीय आयोजन हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता ओपन रखी जाएगी जिसमे भिलवाड़ा, प्रतापगढ़,चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर जिले की टीमों के अलावा पुलिस, बी एस एफ, मिलिट्री, विश्विद्यालयों, आर एस ई बी सहित कई टीमें भाग लेंगी।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
प्रतियोगिता में बाहर से आने वाली टीमों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था आयोजकों की और से की जाएगी। टीम एंट्री की आखिरी तारीख 18 फरवरी दोपहर 2 बजे तक रखी गयी है। जिसमे प्रति टीम 500 रु एंटी फीस रखी गयी है। बैठक में आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक दिवंगत स्व डॉ विजय श्रीमाली मेमोरियल व्याख्यानमाला ” खिलाड़ियों का विकास ही वास्तविक खेल का विकास है। खिलाड़ियों की समस्याएं और समाधान के उपाय” आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसमे जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों के विकास का आधारभूत प्रारूप बनाकर उसपर कार्य किया जाएगा।
बैठक में आयोजन समिति का भी विस्तार कर विभिन्न समितियों का निर्माण किया और व्यवस्था तय की गई। निर्णायक समिति, भोजन एवम आवास समिति, मैदान समिति, स्वागत सत्कार समिति, मंच एवम सज्जा समिति,प्रचार प्रसार समिति, पुरुस्कार एवम उपहार समिति, मीडिया समिति, परिवहन समिति, वित्त समिति सहित अन्य समितियां बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में घनश्याम पटवा, कुंदन कुमावत, सुरेश मेनारिया, कपिल जैन, मदन प्रजापत, उदयलाल शर्मा, शिवदान सिंह राणावत, श्यामलाल निमावत, नारायण लाल मेनारिया, ओनार सिंह देवड़ा, आज़ाद मोहम्मद, रमेश सिंह चौहान, दीपक चांवरिया, संतोष भटनागर, महेश जैन, दलपतराज बातरा, अजय जैन, गजेंद्र सिंह चौहान, हिमांशु शर्मा, प्रवीण व्यास, भूपेंद्र दुबे सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal