हाजी कय्यूम हुसैन पालीवाला मेमोरियल अवार्ड से नवाज़े गए मरहूम हाजी मुल्ला पीर अली
उदयपुर 2 जनवरी 2025 । दाऊदी बोहरा समाज के मशहूर समाजसेवी मरहूम हाजी कय्यूम हुसैन पालीवाला की याद में उनकी सुपुत्रियो सकीना दाऊद और शबनम फ्लेक्स वाला ने हाजी कयूम हुसैन पालीवाला मेमोरियल अवार्ड की शुरुआत तीन वर्ष पूर्व की थी। इस अवार्ड के तहत समाज के ऐसे लोगो को अवार्ड दिया जाता है जो अपनी सेवा से समाज के लोगो को भी लाभान्वित करते रहे है।
कय्यूम हुसैन पालीवाला मेमोरियल की ट्रस्टी सकीना दाऊद ने बताया की खिदमते खल्क के तहत तीसरा सालाना "हाजी कय्यूम हुसैन पाली वाला मेमोरियल अवॉर्ड" मरणोपरांत मरहूम हाजी मुल्ला पीर अली को कौम की ख़िदमत के लिए नवाजा गया।

इससे पूर्व वर्ष 2023 में हाजी कय्यूम हुसैन पालीवाला मेमोरियल अवार्ड की पहली कड़ी में हाजी शफी मोहम्मद साबुन वाला और श्रीमती ताहिरा राजनगर वाला को दिया गया। जबकि वर्ष 2024 में अलमदार हेल्पिंग सोसायटी को उनकी बेहतररिन खिदमत के लिए प्रदान किया जा चूका है।
#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #RajasthanNews #DawoodiBohra #BohraSamaj #CommunityService #KhidmatEKhalq #UdaipurUpdates #SocialWork #MemorialAward #MinorityNews
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
