सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में नवीनतम उत्कर्ष एवं विकास
दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स ;इंडियाद्ध के उदयपुर लोकल सेंटर तथा कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया, उदयपुर चैप्टर के सयुक्त तत्वा
दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स ;इंडियाद्ध के उदयपुर लोकल सेंटर तथा कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया, उदयपुर चैप्टर के सयुक्त तत्वावधान में ‘‘सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में नवीनतम उत्कर्ष एवं विकास’’ पर एक दिवसीय सेमीनार आयोजित किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान् मनीष गोधा, मुख्य परिचालन अधिकारी, अधविया सोलूशनस प्राइवेट लिमिटेड,उदयपुर ने अपने उद्बोधन में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उपयोग को अधिक से अधिक व्यक्तियों कें पंहुचाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा इसको को अधिक उपयोगी तथा जनोपयोगी बनाने पर जोर दिया।
समारोह के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार जैतावत, अध्यक्ष आई.आई.सी.ई कॉलेज, उदयपुर ने अपने सारगरभित व्याख्यान में ‘‘ई कार्मस’’ के विविध आयामों पर प्रजेन्टेशन दिया तथा प्रभावशाली व्याख्यान दिया।
समारोह के द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता इंजीनियर आशीष जैन, निदेशक, इगोव इनफोटेक, उदयपुर ने अपने विषय ‘‘डिजिटल मार्केटिंग’’ पर विस्तृत चर्चा की तथा विविध कम्पनियों के बारे में बताया, विशेष कर गूगल पर चर्चा की तथा इसके लाभ बताये।
समारोह के तृतीय सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. संजय गोड़, सह-प्राध्यापक एवं प्रार्चाय एडवेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेनेजमेण्ट स्टडीस, उदयपुर ने अपने विचार रखते हुए ‘‘क्लाउड कम्पयूटिंग’’ पर विस्तृत प्रजेटेशन दिया तथा वर्तमान समय मे इसके उपयोग तथा भविष्य में इसके लाभ पर प्रकाश डाला।
समारोह के प्रारम्भ में संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर ए.एस. चूण्डावत ने सभी अतिथियों का स्वागत कर संस्था की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया तथा सूचना एवं प्रोद्योगिकी पर अपने विचार रखे।
समारोह में कम्प्यूटर सोसाईटी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. वाई.सी. भट्ट ने कम्प्यूटर सोसाईटी की गतिविधयों के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम मंे 75 से अधिक अभियन्ताओं, विद्यार्थियों एवं अन्य अतिथियों ने भाग लिया। समारोह का संचालन इंजीनियर अमित जोशी ने किया तथा मानद सचिव इंजी. एम.के. माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal