रंगारंग कार्यक्रम में एम स्क्वायर फैब्रिक की लाॅन्चिंग


रंगारंग कार्यक्रम में एम स्क्वायर फैब्रिक की लाॅन्चिंग

एम स्क्वायर फेब्रिक्स द्वारा आजल एक समारोह में वस्त्रों के ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड एम. स्क्वायर फेब्रिक की लाॅन्चिग कर उसका कर्टेन रेज़र प्रस्तुत किया गया। एम स्क्वायर फैब्रिक के मुकेश माधवानी ने कहा है कि इस आनलाईन शाॅपिंग ब्राण्ड में राजस्थानी बैग, शॉल, आवरण, जैकेट आदि को फैशन की प्रवृत्ति में लाने का प्रयास किया गया है।

 

रंगारंग कार्यक्रम में एम स्क्वायर फैब्रिक की लाॅन्चिंगरंगारंग कार्यक्रम में एम स्क्वायर फैब्रिक की लाॅन्चिंगएम स्क्वायर फेब्रिक्स द्वारा आजल एक समारोह में वस्त्रों के ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड एम. स्क्वायर फेब्रिक की लाॅन्चिग कर उसका कर्टेन रेज़र प्रस्तुत किया गया। एम स्क्वायर फैब्रिक के मुकेश माधवानी ने कहा है कि इस आनलाईन शाॅपिंग ब्राण्ड में राजस्थानी बैग, शॉल, आवरण, जैकेट आदि को फैशन की प्रवृत्ति में लाने का प्रयास किया गया है।

एम स्क्वायर कपड़ों की डिजाइनर स्नेहा चड्ढा ने बताया की राजस्थान में हस्तशिल्पा को अब तक प्लेटफाॅर्म नहीं मिला है, लेकिन जिससे लोगों के पास किफायती कीमत में फ्रेबिक पंहुच पायें।

एम स्क्वायर फैब्रिक के मुकेश माधवानी ने कहा है कि इस ब्रांड के द्वारा शहर में राजस्थान की धरोहर को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में राजस्थानी हस्तशिल्पियों को सहारा मिलेगा।

एम स्क्वायर फैब्रिक्स के भानु प्रताप सिंह धायभाई ने बताया कि एम स्क्वायर फैब्रिक्स के फेसबुक पेज और इन्स्टाग्राम अकाउंट और अन्य संग्रह ऑर्डर भी किए जा सकेंगे। कैश ऑन डिलिवरी की सेवा भी सुलभ करायी जायेगी। एम स्क्वायर आॅन लाईन फेब्रिक की भी लाॅन्चिंग कर इसके प्रोडक्ट का कर्टेन रेज़र प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी ने मुक्तकंठ से सराहा। राजस्थान संस्कृति से भरपूर इस कर्टेन रेज़र में पर्स, बेग्स,स्टाॅल, महिलाओं एवं पुरूषों के राजस्थानी परिधान उपलब्ध थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags