गर्भावस्था जागरूकता सप्ताह 2016 का शुभारंभ
गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के स्त्री एवं प्रसूति विभाग द्वारा गर्भावस्था जागरूकता सप्ताह 2016 का उद्घाटन समारोह 10 फरवरी को गीतांजली हॉस्पिटल में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का विषय "स्वस्थ जागरूकता के साथ स्वस्थ गर्भावस्था की शुरूआत’’ है।
गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के स्त्री एवं प्रसूति विभाग द्वारा गर्भावस्था जागरूकता सप्ताह 2016 का उद्घाटन समारोह 10 फरवरी को गीतांजली हॉस्पिटल में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का विषय “स्वस्थ जागरूकता के साथ स्वस्थ गर्भावस्था की शुरूआत’’ है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन गीतांजली हॉस्पिटल के सीईओ अंकित अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रमिला बजाज, गीतांजली नर्सिंग कॉलेज व स्कूल की डीन डॉ जयालक्ष्मी एल.एस ने किया। इनके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में गीतांजली नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर योगेश्वरपुरी गोस्वामी, गीतांजली स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल असिस्टेंट प्रोफेसर गजेन्द्र जैन, नर्सिंग के स्त्री एवं प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर यशस्विनी दीपक व नर्सिंग कॉलेज के सभी विद्यार्थी शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरूआत रैली द्वारा गीतांजली प्रांगण में हुई जिसमें विद्यार्थियों ने ’माता के स्वास्थ्य का आधार, संतुलित भोजन एवं सदाचार’, ’अर्थ यही है, बुराई यही है, गर्भपात सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ यही है’ जैसे संदेश देकर लोगों को जागरूक किया। इसके पश्चात् हॉस्पिटल में आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी में नर्सिंग विद्यार्थियों ने गर्भधारण करने से पूर्व महिला के स्वास्थ्य की जांच, गर्भावस्था में ध्यान रखने योग्य बातें, गर्भावस्था में भोजन व व्यायाम संबंधित जानकारी के बारे मंे बताया। डीन डॉ जयालक्ष्मी ने बताया कि इसके अतिरिक्त यह कार्यक्रम 12 फरवरी को नाई सीएचसी में आयोजित होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal