वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2019’ का शुभारंभ
गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर में साप्ताहिक वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2019’ के अंतर्गत साहित्यिक कार्यक्रमों का भव्य उद्घाटन गीतांजली मेडिकल काॅलेज में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ आरके नाहर, डीन गीतांजली मेडिकल काॅलेज डाॅ एफएस मेहता एवं शैक्षणिक अधिकारी डाॅ मंजिंदर कौर ने किया।
गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर में साप्ताहिक वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2019’ के अंतर्गत साहित्यिक कार्यक्रमों का भव्य उद्घाटन गीतांजली मेडिकल काॅलेज में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ आरके नाहर, डीन गीतांजली मेडिकल काॅलेज डाॅ एफएस मेहता एवं शैक्षणिक अधिकारी डाॅ मंजिंदर कौर ने किया।
कार्यक्रम के पहले दिन रंगोली, फ्लेमलेस कुकिंग, मेंहदी, बाॅलीवुड क्विज और अंताक्षरी आयोजित हुई। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ मुकुल दिक्षित, डाॅ सीमा परतानी एवं डाॅ नलिनी शर्मा थे। रंगोली का विषय ‘कार्निवल, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (बेहतर संतुलन) एवं विश्व स्वास्थ्य दिवस (सभी के लिए स्वास्थ्य) था जिसमें विशाखा व टीम विजेता रही।
दूसरी प्रतियोगिता फ्लेमलेस कुकिंग की थी जिसके निर्णायक डाॅ कल्पना गुप्ता, डाॅ पूजा गांधी, डाॅ लीपा मोहंती एवं डाॅ मीनू पिचैलिया थे। इस प्रतियोगिता के विजयी विन्नी व औसफ तथा सर्जरी विभाग के डाॅ उदय व डाॅ राजू रहे। वहीं मेंहदी प्रतियिोगिता में नेहा मलिक ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंत में बाॅलीवुड क्विज व अंताक्षरी का आयोजन हुआ जिसमें 15 टीमों ने हिस्सा लिया। इस वार्षिकोत्सव में साहित्यिक कार्यक्रम के अलावा खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal