geetanjali-udaipurtimes

वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2017’ का शुभारंभ

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में तीन दिवसीय ‘वेसेलियस 2017’ वार्षिकोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य उद्घाटन गीतांजली सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीन गीतांजली मेडिकल कॉलेज डॉ एफएस मेहता एवं जनरल सर्जन डॉ पंकज सक्सेना द्वारा दीप प्रजवल्लन से हुआ।

 | 

वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2017’ का शुभारंभ

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में तीन दिवसीय ‘वेसेलियस 2017’ वार्षिकोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य उद्घाटन गीतांजली सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीन गीतांजली मेडिकल कॉलेज डॉ एफएस मेहता एवं जनरल सर्जन डॉ पंकज सक्सेना द्वारा दीप प्रजवल्लन से हुआ।

वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2017’ का शुभारंभ

कार्यक्रम के पहले दिन गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसके निर्णायकगण डॉ मुकुल दिक्षित, डॉ मंजिंदर कौर, डॉ मेघना भौमिक एवं डॉ उपासना थे प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने माई तेरी चुनरिया, अभी मुझ में कहीं, कहो ना कहो, जिया जले, ये मेरा दिल जैसे सुरमयी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का माहौल संगीतमय कर दिया। एकल प्रतियोगिता में शिवनंदन प्रथम, साहित्य यादव द्वितीय व हिमांशु वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं युगल प्रतियोगिता में साहित्य व इशांक ने प्रथम एवं मोक्षा व क्रीति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के मध्य में विद्यार्थियों ने नाटक, शायरी व चुटकुले सुना सभी दर्शकों को लोट-पोट किया।

अंत में मुख्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।

वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2017’ का शुभारंभ

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal