geetanjali-udaipurtimes

नौकरी के नाम पर झांसा देने वाला वकील गिरफ्तार

न्यायलय और अन्य विभागों में नौकरी दिलाने का झाँसा देने वाले एक ठग वकील को भूपालपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी वकील ने राजस्थान में अब तक 4 0 से अधिक लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है।

 | 

नौकरी के नाम पर झांसा देने वाला वकील गिरफ्तार

न्यायलय और अन्य विभागों में नौकरी दिलाने का झाँसा देने वाले एक ठग वकील को भूपालपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी वकील ने राजस्थान में अब तक 4 0 से अधिक लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है।

शहर की भूपालपुरा पुलिस ने इस आरोपी को उदयपुर की सेशन कोर्ट से गिरफ्तार किया है। गिरफतारी के बाद से ही आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा था, पुलिस दवारा आरोपी से कड़ी पूछ-ताछ में पुरे मामले का खुलासा हुआ है ।

भूपालपुरा थानाधिकारी सतीश मीणा ने बताया कि उदयपुर के तीन लोगों के साथ करीब छह लाख की ठगी की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से कड़ी पूछ -ताछ में उसने बताया कि उदयपुर में उसने प्रकाश लखारा, बाबूसिंह और रामसिंह ने उनके बच्चों की कोर्ट में बाबु के पद पर नौकरी लगाने के लिए संपर्क किया था। आरोपी वकील ने प्रकाश से एक लाख सत्तर हजार, रामसिंह से एक लाख 75 हजार और बाबूसिंह से ढाई लाख रुपए उनके बच्चों की नौकरी लगाने की एवज में लिए है।

आरोपी वकील से भूपालपुरा पुलिस ने दो दर्जन सीलें, नियुक्ति पत्र और उसके खेरवाडा स्थित मकान से चार लाख रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी से जयपुर हाईकोर्ट, चित्तौड़, जयपुर सेशन कोर्ट, बांसवाड़ा तहसीलदार, जिला कलेक्टर बांसवाड़ा, पुलिस अधीक्षक कार्र्यालय जयपुर, जयपुर और जोधपुर हाईकोर्ट जजों के साइन की सीले तथा एक दर्जन नियुक्ति पत्र बरामद किए हैं।

आरोपी वकील राज्य में अब तक 40 से ज्यादा लोगों को सरकारी विभागों में बाबु एव चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायालय ने तीन दिन के रिमांड पर भेजा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal