हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने गृहमंत्री के आवास पर दिया धरना
उदयपुर ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर 33 वर्षो से आंदोलनरत वकीलों ने आज मंगलवार को राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के आवास पर धरना प्रदर्शन कर हाईकोर्ट बेंच की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। सरकार के बार बार आश्वासन मात्र से नाराज़ वकीलों ने सुबह सवेरे ही कोर्ट परिसर से इकट्ठे होकर हाईकोर्ट संघर्ष समिति के संयोजक शांतिलाल चपलोत, संभागीय अध्यक्ष रमेश नंदवाना, बार अध्यक्ष महेंद्र नागदा के नेतृत्व म
उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर 33 वर्षो से आंदोलनरत वकीलों ने आज मंगलवार को राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के आवास पर धरना प्रदर्शन कर हाईकोर्ट बेंच की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। सरकार के बार बार आश्वासन मात्र से नाराज़ वकीलों ने सुबह सवेरे ही कोर्ट परिसर से इकट्ठे होकर हाईकोर्ट संघर्ष समिति के संयोजक शांतिलाल चपलोत, संभागीय अध्यक्ष रमेश नंदवाना, बार अध्यक्ष महेंद्र नागदा के नेतृत्व में वाहन रैली निकालते हुए कोर्ट चौराहा, दिल्ली गेट, सूरजपोल होते हुए माछला मगरा स्थित गुलाबचंद कटारिया के आवास पहुंचे।
पुलिस ने वकीलों के गृहमंत्री के आवास पर पहुँचने से पहले ही अवरोध लगाकर रोक दिया। वकील वहीँ अपनी गाड़िया खड़े कर पैदल ही नारेबाजी करते हुए कटारिया के निवास पर पहुंचे, लेकिन गृहमंत्री अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। अधिवक्ताओ ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए।
रमेश नंदवाना ने कहा की सरकार को आदिवासी क्षेत्र व नियमो के बारे में सबकुछ अवगत करवा दिया गया है फिर भी सरकार नहीं सुन रही है। शांतिलाल पामेचा ने कहा की यह मसला गरीब जनता का है, हाईकोर्ट में इस संभाग के आदिवासियों के सैंकड़ो मामले लंबित पड़े है। कई लोग पैसो के अभाव में जोधपुर नहीं जा पा रहे है। इस अवसर पर बार अध्यक्ष महेंद्र नागदा, सचिव चंद्रभान सिंह, प्रवीण खंडेलवाल एवं अरूण व्यास समेत कई अधिवक्ताओ ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal