वकीलों ने की पुलिसकर्मी से हाथापाई


वकीलों ने की पुलिसकर्मी से हाथापाई

अपनी 14 सूत्रीय मांगो तथा वकीलों पर पुलिस द्वारा किए बल प्रयोग के विरोध में कोर्ट परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे वकीलों ने आज चालान पेश करने आए अम्बा माता थाने के ए .एस .आई तथा बिच बचाव में आए भूपालपुरा पुलिस के सिपाही के साथ मारपीट की। पुलिस ने बचने के लिए कोर्ट परिसर में एक कमरे में पनाह ली।

 

वकीलों ने की पुलिसकर्मी से हाथापाई

अपनी 14 सूत्रीय मांगो तथा वकीलों पर पुलिस द्वारा किए बल प्रयोग के विरोध में कोर्ट परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे वकीलों ने आज चालान पेश करने आए अम्बा माता थाने के ए .एस .आई  तथा बिच बचाव में आए भूपालपुरा पुलिस के सिपाही के साथ मारपीट की। पुलिस ने बचने के लिए कोर्ट परिसर में एक कमरे में पनाह ली।

सम्बंधित सूत्रों के  अनुसार आज वकील कोर्ट परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे थे। अम्बामाता थाने के ए.एस.आई मांगीलाल मेनारिया कोर्ट में चालान पेश करने आए थे। मेनारिया को वकीलों ने दोपहर बाद आने को कहा जिस पर वकीलों तथा मेनारिया में बहस हो गई ,आक्रोशित वकीलों ने मेनारिया से मारपीट शुरू कर दी। मेनारिया ने बचते हुए कोर्ट के एक कमरे में शरण लेकर भूपालपूरा थाना को सूचित किया।

वकीलों ने की पुलिसकर्मी से हाथापाई

सुचना मिलने पर भूपालपूरा पुलिस के कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह कोर्ट पहुंचे जहा वकीलों ने देवेन्द्र से मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। स्थति की गंभीरता को देखकर भूपालपूरा थानाधिकारी सतीश मीणा ने कोर्ट में पहुंच दोनों पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला।

वकीलों ने की पुलिसकर्मी से हाथापाई

इस मामले में पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले वकीलों को नामजद किया  जाएँगा  तथा राजकार्य में बाधा और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

वकीलों ने मेनारिया पर  अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags