लेकसिटी की अरमान अग्रवाल व सानवी मारू का शानदार प्रदर्शन


लेकसिटी की अरमान अग्रवाल व सानवी मारू का शानदार प्रदर्शन

द न्यु टाउन स्कुल, कोलकत्ता मे कोलकत्ता चेस एसोसिएशन की मेजबानी मे समपन्न हुई 33वीं राष्ट्रीय अण्डर 7 शतरंज प्रतियोगिता मे चेस इन लेकसिटी के अरमान अग्रवाल ने इस बार 6 अंक व 5 वर्षीय शातिर सानवी मारू ने 11 चक्रो मे 4.5 अंक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया।

 

लेकसिटी की अरमान अग्रवाल व सानवी मारू का शानदार प्रदर्शन

द न्यु टाउन स्कुल, कोलकत्ता मे कोलकत्ता चेस एसोसिएशन की मेजबानी मे समपन्न हुई 33वीं राष्ट्रीय अण्डर 7 शतरंज प्रतियोगिता मे चेस इन लेकसिटी के अरमान अग्रवाल ने इस बार 6 अंक व 5 वर्षीय शातिर सानवी मारू ने 11 चक्रो मे 4.5 अंक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया।

राजस्थान के टीम मेनेजर व अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक राजेन्द्र तेली ने बताया कि इसी प्रकार गत वर्ष इसी प्रतियोगिता मे अण्डर 5 वर्ग मे तीसरा हासिल करने वाले अरमान अग्रवाल ने इस बार 6 अंक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। चार्वी मोदी ने 3 अंक बनाकर संतोषजनक प्रदर्शन किया। राजस्थान के अन्य खिलाड़ियों मे अक्षरा चौहान ने 5 अंक, श्रीयासी राठ ने 5 अंक बनाए।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

वही बालक वर्ग मे जयपुर के रूद्रदमन मेरितिया ने 8.5 अंक बनाए व इन्होने 8वाॅ स्थान हासिल किया यह प्रथम तीन स्थान पर आने से चुके। इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी के सभी पदाधिकारियो व सदस्यो द्वारा सभी खिलाड़ियो व उनके अभिभावको को बधाई दी गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub