लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का दावतनामा कबूल, उदयपुर आएंगे सैय्यदना


लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का दावतनामा कबूल, उदयपुर आएंगे सैय्यदना

सागवाड़ा जियारत को पधारे बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू आलीकदऱ सैय्यदना मुफद्दल सेफूद्दीन साहब से मंगलवार को लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं बोहरा समाज के प्रतिनिधि ने मुलाकात कर उन्हें उदयपुर पधारने का दावतनामा पेश किया।

 

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का दावतनामा कबूल, उदयपुर आएंगे सैय्यदना

सागवाड़ा जियारत को पधारे बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू आलीकदऱ सैय्यदना मुफद्दल सेफूद्दीन साहब से मंगलवार को लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं बोहरा समाज के प्रतिनिधि ने मुलाकात कर उन्हें उदयपुर पधारने का दावतनामा पेश किया।

सैय्यदना साहब ने दावतनामा स्वीकार कर उदयपुर की तारीफ की और वे बहुत जल्द ही उदयपुर आएंगे। इस घोषणा के बाद उदयपुर बोहरा समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई।

उदयपुर बोहरा समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि शब्बीर मुस्तफा, डॉ. कमरूद्दीन कानोड़वाला एवं हुजेफा कुराबड़वाला ने समाज की तरफ से महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के ट्रस्टी एवं एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से बड़ी उम्मीद से गुजारिश की कि वे मेवाड़ राजवंश एवं सैय्यदना के सैकड़ों वर्ष पुराने तालुकात को बनाए रखने की राह में इस बार सैय्यदना साहब को उदयपुर आने का निमंत्रण पेश करें।

उल्लेखनीय है कि 53वें धर्मगुरू आलीकदऱ सैय्यदना मुफद्दल सेफूद्दीन साहब के दादा हूजूर 51वें धर्मगुरू डॉ. सैय्यदना ताहेर सेफूद्दीन साहब की ताजपोशी की पहली वर्षगांठ उदयपुर में ही मनाई गई और यहीं पर उनके अब्बा हूजूर 52वें धर्मगुरू डॉ. सैय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की पहली तालीम बिस्मिल्लाह शुरू हुई।

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सैय्यदना मुफद्दल सेफूद्दीन साहब की ताजपोशी की पहली वर्षगांठ उदयपुर में मनाने का दावतनामा पेश किया। उनके साथ अनुविक्रम सिंह करजाली, युद्धवीर सिंह शक्तावत भी वहां पहुंचे। डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा ने दावतनामा वाचन किया।

इस अवसर पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सैय्यदना मुफद्दल साहब को शॉल पहनाकर गुलदस्ते से अभिनंदन किया तथा उन्हें स्व. महाराणा साहब भोपाल सिंह जी एवं सैय्यदना के दादा हूजूर डॉ. सैय्यदना ताहेर साहब की तस्वीर भेंट की।

सैय्यदना साहब ने मेवाड़ से वर्षों पुराना रिश्ता एवं यहां के नारे खम्मा मौला-खम्मा मौला पर आत्मीयता जताई। उन्होंने मेवाड़ से आए लक्ष्यराज सिंह के पारंपरिक परिधान एवं निमंत्रण की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने दावतनामा स्वीकार किया तो समूचे उदयपुर बोहरा समाज में हर्ष की लहर दौड़ आई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags