स्वच्छता में होता लक्ष्मी का वास
भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय परिसर में आयोजित किये जा रहे छाछ वितरण शिविर के तहत एक सोच स्वच्छता की ओर विषयक प्रतियोगिता में कल प्रथ
भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय परिसर में आयोजित किये जा रहे छाछ वितरण शिविर के तहत एक सोच स्वच्छता की ओर विषयक प्रतियोगिता में कल प्रथम प्रमिला राठौड, द्वितीय कविता एवं तृतीय प्रवीण मेथ्यु विजेता रहे जिन्हें आज के मुख्य अतिथि जयंतीलाल पारीख व परिसंघ के सदस्यों ने पुरूस्कृत कर सम्मानित किया।
प्रक्वता प्रणिता तलेसरा ने बताया कि विजेताओं ने कहा कि स्वच्छता में लक्ष्मी वास होता है। जहाँ स्वच्छता होगी वहां लक्ष्मी निष्चित रूप से निवास करती है। हम अपने घर को भी प्रतिदिन स्वच्छ रखते है ताकि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे। यही हमें शहर के लिए भी करना है। उसे स्वच्छ रखने की भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। शहर स्वच्छ रहेगा तो पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी जिससे इस कारेाबार से जुड़े शहरवासियों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष रंजना मेहता, इन्दरसिंह मेहता, उम्मेदसिंह तलेसरा, अनिता चित्तौड़ा, विजय सेठिया, डॉ. निर्मल बंसल, डॉ. शर्मिला बंसल सहित अनेक सदस्याओं ने तिमारदारांे को छाछ पिलाने में सहयोग किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal