ले-आऊट निरीक्षण एवं भित्ति पत्रिका का हुआ विमोचन
नवोदित शिक्षा समिति द्वारा संचालित सीसारमा स्थित कृष्णा महिला टीचर्स टे्रनिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा वनशाला शिविर के दूसरे दिन आज मण्डफिया में ही शिविरार्थियों द्वारा जहंा ले-आऊट निरीक्षण के जरिये विभिन्न पर्वो का प्रदर्शन किया गया, वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अश्विनी कुमार गौड एंव प्रबन्ध निदेशक हितेष गौड द्वारा भित्ति पत्रिका का विमोचन किया गया।
The post
नवोदित शिक्षा समिति द्वारा संचालित सीसारमा स्थित कृष्णा महिला टीचर्स टे्रनिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा वनशाला शिविर के दूसरे दिन आज मण्डफिया में ही शिविरार्थियों द्वारा जहंा ले-आऊट निरीक्षण के जरिये विभिन्न पर्वो का प्रदर्शन किया गया, वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अश्विनी कुमार गौड एंव प्रबन्ध निदेशक हितेष गौड द्वारा भित्ति पत्रिका का विमोचन किया गया।
डॉ.अश्विनी गौड ने बताया कि ले-आऊट निरीक्षण के माध्यम से सरस्वती दल ने दीपावली पर्व,दुर्गा दल ने करवां चौथ पर्व,लक्ष्मी दल ने गोकुल धाम सोसायटी एवं मींरा दल ने मेवाड़ी संस्कृति एवं परम्पराओं का दर्शाया। तत्पश्चात छात्राओं कविता पाठ में कन्या भू्रण हत्या,दहेज प्रथा, राष्ट्रीय एकता एवं देश प्रेम से ओत-प्रोत कविता पाठ किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आशुभाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिताएं तथा स्वच्छता संबंधी समाजोपयोगी कार्यशाला आयोजित की गई।
प्रबन्ध निदेशक हितेष गौड ने बताया कि छात्राओं द्वारा दी गई एकल एंव समूह नृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका सुश्री पूर्णिमा नाराणिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपाचार्य रूपलाल पालीवाल, डॉ. कष्णा शर्मा, डॉ.मोहिता गौड,श्रीमती रीटा भटनागर, सपना सोनी,श्रीमती पुष्पलता आमेटा,जगदीश चन्द्र व्यास, श्रीमती योगेश्वरी अजमेरा आदि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal