संगठन कार्यक्रमों में सक्रियता नहीं रखने वाले नेताओं को टिकट लेने में आएगी परेशानी
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अध्यक्षता एवं सांसद व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह मीणा की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अध्यक्षता एवं सांसद व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह मीणा की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।
जिला प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि बैठक में पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों से जिलाध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि तृतीय श्रेणी अध्यापको एवं निचले स्तर के कर्मचारियों के स्थानान्तरण नहीं होने से कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने आपको निराश महसूस कर रहे हैं।
पदाधिकारियों ने प्रतिबंनिधत क्षेत्रों में कार्य कर रहे कर्मचारियों, जो कांग्रेस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदार हैं, उनके स्थानान्तरण सरकार के साढे चार वर्ष के कार्यकाल में भी नहीं होने से कार्यकर्ताओ में गलत संदेश जा रहा है – इस सम्बन्ध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत तथा मुख्यमंत्री तक भावनायें पहुंचाने एंव इस मुद्दे पर उन्हें उचित निर्णय लेने के लिए अपील करने की भी बात हुई।
बैठक में खेमली ब्लाक अध्यक्ष महेश पालीवाल ने पेंशन महाभियान में स्वीकृत 10 हजार लोगों के पीपीओ अभी तक जारी नहीं किये जाने की शिकायत दर्ज करायी।
मावली ब्लाक अध्यक्ष जीतसिंह चुण्डावत ने साडी-कम्बल के 1,500 रू. के चैक कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में देना सुनिश्चित करने की मांग की।
बैठक में पदाधिकारियो ने प्रभारी मंत्री, मंत्री, विधायक के जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठकों में नहीं आने से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जमीनी स्तर की सच्चाई बताने से वंचित रह जाते हैं – इस हेतु शिकायत दर्ज करायी गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि पदाधिकारियों द्वारा बार बार सांसद, विधायक, मंत्री एवं प्रभारी के बैठको में नहीं आने की शिकायत की जाती है – इस सम्बन्ध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मंशानुसार विधानसभा एवं पंचायतीराज संस्थाओं में पार्टी टिकिट तथा संगठन में नियुक्ति उन्ही नेताओं कि, की जायेगी जो संगठन के कार्यक्रमो में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं तथा कार्यकर्ताओं को तवज्जो देते हुए कांग्रेस की बैठकों में शामिल होते हैं।
कांग्रेस की बैठकों में शामिल नही होने वाले तथा संगठन के लिए समय नहीं निकालने वाले नेताओं को बदली परिस्थितियों में टिकट लेने में परेशानी का सामना करना पडेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह मीणा ने कहा कि कार्यकर्ता मतभेद भूलाकर सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाकर प्रचार प्रसार करे और ऐसी व्यूहरचना तैयार करें, जिससे कांग्रेस की पुन: राजस्थान में सरकार बने।
कार्यकर्ताओं के छोटे-मोटे कार्य जो अधूरे रह गये हैं, उन्हें आने वाली सरकार में प्राथमिकता से किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal