लेकसिटी का नेला तालाब पर्यटकों के लिए नया पर्यटन स्थल


लेकसिटी का नेला तालाब पर्यटकों के लिए नया पर्यटन स्थल

लेकसिटी आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगो को अब एक नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन मिलने जा रहा है। उदयपुर शहर के सेक्टर-14 क्षेत्र में स्थित नेला तालाब कुछ साल पूर

 
लेकसिटी का नेला तालाब पर्यटकों के लिए नया पर्यटन स्थल

लेकसिटी आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगो को अब एक नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन मिलने जा रहा है। उदयपुर शहर के सेक्टर-14 क्षेत्र में स्थित नेला तालाब कुछ साल पूर्व लोगों की नजरों से बाहर था। अनजान पड़े इस तालाब में लोगों ने प्लाॅट तक काट दिए थे, लेकिन बाद में जनजागरूकता से यह तालाब लोगों की नजरों में आया और अब यह नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन की ओर कदम बढ़ा रहा है।

तालाब के किनारों पर अतिक्रमण बढ़े नहीं, इसके लिए चारदीवारी का काम भी चल रहा है। काफी हद तक काम हो चुका है, पाल भी बन रही है। पाल को चौड़ा किया जा रहा है और घाट बनाए जा रहे हैं ताकि लोग वहां घूम भी सकें और बैठ भी सकें।

तालाब के एक ओर सड़क किनारे बंसियां लगाने का काम पूरा हो चुका है। यह तालाब उस क्षेत्र में पर्यावरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इससे भूमिगत जलस्तर भी प्रभावित होता है। इसके विकास के बाद इस क्षेत्र के लोगों को सुबह-शाम घूमने के लिए बेहतरीन पर्यटन स्थल मिल जाएगा। लोगों का कहना है कि यहां विकास के बाद फतहसागर-पिछोला की तरह एक और घूमने-फिरने की जगह मिल सकेगी

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags