मीरा कन्या महावद्यिालय में निर्वाचन प्रक्रिया पर व्याख्यान
निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार स्वीप कार्य योजना के अन्तर्गत आज मीरा कन्या महावद्यिालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पर व्याख्यान का आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय की नियमित छात्राओं ने उत्साह से व्याख्यान में भागीदारी निभाई।
निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार स्वीप कार्य योजना के अन्तर्गत आज मीरा कन्या महावद्यिालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पर व्याख्यान का आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय की नियमित छात्राओं ने उत्साह से व्याख्यान में भागीदारी निभाई।
विभागध्यक्ष डॉ. ऋतु मथारू ने कहा कि जागरूक जनमत ही लोकतन्त्र का आधार है। देश के सभी मतदाताओ को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मतदान न केवल हर नागरिक का अधिकार अपितु राष्ट्रिय कर्तव्य भी है।
व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रो. बालूदान बारहठ ने लोकतन्त्र के अर्थ और महत्व को बताते हुए भारत में लोकतान्त्रिक विकास पर प्रकाश डाला। श्री बारहठ ने निर्वाचन आयोग के गठन और कार्यप्रणाली, राजनीतिक दलों का स्वरूप, सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के बारे में विस्तार से बताया।
साथ ही मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने व संशोधन करने सम्बन्धी विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। व्याख्यान का समापन चर्चा के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. मंजु फडि़या, प्रो. मंजु नागौरी, डॉ. भावना पोखरना, डॉ. कीर्ति माथुर, डॉ. श्रद्धा तिवारी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली देवपुरा ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal