विश्वस्तरीय सुविधायुक्त लियो मार्शल आर्ट्स एकेडमी का हुआ उद्घाटन
भूपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल के पास अन्तर्राष्ट्रीय कराटे डोजो के अन्तर्गत संचालित लियो मार्शल आटस एकेडमी का आज मुख्य अतिथि एमएलएसयू स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव दीपेन्द्र सिंह चौहान,विशिष्ठ अतिथि कॉमर्स कॉलेज के स्पोर्ट्स के विभागाध्यक्ष हेमराज चौधरी, संत तेरेसा स्कूल की सिस्टर प्रिया, उप प्राचार्या सिस्टर एनिसिया, सिस्टर कोन्सोलाता, रॉकवुड्स हाईस्कूल के निदेशक दीपक शर्मा, सीपीएस की निदेशिका अलका शर्मा व कूडो उत्तर भारत के निदेशक रेन्शी राजकुमार मेन
भूपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल के पास अन्तर्राष्ट्रीय कराटे डोजो के अन्तर्गत संचालित लियो मार्शल आटस एकेडमी का आज मुख्य अतिथि एमएलएसयू स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव दीपेन्द्र सिंह चौहान,विशिष्ठ अतिथि कॉमर्स कॉलेज के स्पोर्ट्स के विभागाध्यक्ष हेमराज चौधरी, संत तेरेसा स्कूल की सिस्टर प्रिया, उप प्राचार्या सिस्टर एनिसिया, सिस्टर कोन्सोलाता, रॉकवुड्स हाईस्कूल के निदेशक दीपक शर्मा, सीपीएस की निदेशिका अलका शर्मा व कूडो उत्तर भारत के निदेशक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर एकेडमी के हेड रेन्शी मुकेश सुखवाल ने बताया कि इस एकेडमी को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। जिसमें बच्चों को कराटे, कूडो, ताइक्वान्डो, आई-कीडो व वेपन की अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होेंने बताया कि इसके अलावा एकेडमी में विशेष तौर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाये जाऐंगें। एकेडमी की संयुक्त निदेशक मोनिका प्रजापत ने बताया कि एकेडमी में मार्शल आर्ट्स के साथ-साथ कोकूडो, पावर योगा, एरोबिक्स, मेडिटेशन व क्रासफिट आर्ट का प्रशिक्षित कोचों के माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal