आओ मिल जाये कौमी एकता के परचम तले


आओ मिल जाये कौमी एकता के परचम तले

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती समारोह को लेकर नगर निगम तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के पांचवे दिन मुस्लिम महासभा राजस्थान द्वारा मोती मंगरी स्मारक पर हकीम खां सूरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, मुस्लिम महासभा के उपाध्यक्ष करीना खान ने बताया कि मुख्य अतिथि मेवाड़ क्षत्रिय महासभा प्रेमसिंह शक्तावत, अध्यक्षता बी.एन. संस्थान के पूर्व निदेशक तेजसिंह बांसी, डॉ. राजेन्द्रसिंह जगत, महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली दिलीप सिंह बान्सी, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बौहेड़ा, कमलेन्द्र सिंह पंवार, अजय सिंह पहल चन्द्रवीर सिंह करेलिया, सुरेन्द्र सिंह झाला, डॉ घनश्याम सिंह भीण्डर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

The post

 
आओ मिल जाये कौमी एकता के परचम तले

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती समारोह को लेकर नगर निगम तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के पांचवे दिन मुस्लिम महासभा राजस्थान द्वारा मोती मंगरी स्मारक पर हकीम खां सूरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, मुस्लिम महासभा के उपाध्यक्ष करीना खान ने बताया कि मुख्य अतिथि मेवाड़ क्षत्रिय महासभा प्रेमसिंह शक्तावत, अध्यक्षता बी.एन. संस्थान के पूर्व निदेशक तेजसिंह बांसी, डॉ. राजेन्द्रसिंह जगत, महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली दिलीप सिंह बान्सी, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बौहेड़ा, कमलेन्द्र सिंह पंवार, अजय सिंह पहल चन्द्रवीर सिंह करेलिया, सुरेन्द्र सिंह झाला, डॉ घनश्याम सिंह भीण्डर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सदभावना संगोष्ठी में प्रताप हकीम खां सूरी की धरा है ये उदयपुर, झाला मान चेटक भामाशाह की धरा है ये उदयपुर, दिल में मेरे गीता है कुरान है, हर देशवासियों के लिए सम्मान है, दिल चीर कर देखोगे तो पाओगे तुम ये दिल नही पूरा हिन्दुस्तान है …शायर मुश्ताक़ चंचल, रेणु सिरोया, जफर मोहम्मद, नसीम खान, मीरा शर्मा, मोहम्मद हुसैन, असगर अली, हाजी सरदार मोहम्मद सहित शायर एवं कवियों ने हकीम खां सूरी को याद किया।

आओ मिल जाये कौमी एकता के परचम तले

प्रताप के जीवन से प्रेरणा ले युवा:

बीएन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से प्रताप नगर स्थित सहकारी उपभोक्ता पर परिसर में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। अध्यक्ष युवराज सिंह झाला ने बताया कि मुख्य अतिथि तेजसिंह जी वांसी समारोह में ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव नगेन्द्र सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष भवानीपाल सिंह रूपाहेली, सिद्धराज सिंह राठौड़, नकुल सिंह भाटी, दिलीप सिंह बांसी, संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत महामंत्री कुंदन सिंह भाटी, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, दिलिप सिंह बांसी, चन्द्रवीर सिंह दांतडा, कमलेन्द्र सिंह पंवार,सहित अनेक कार्यकर्ता एवं समाजजन ने महाराणा प्रताप को नमन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रताप का व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमारे लिए सदा प्रेरणा स्पद रहा है। महाराणा प्रताप को देश व व्यक्ति के आत्म सम्मान एवं देश प्रेम, स्वतंत्रता एवं वीरता के लिए जाना जाता है। देश के युवाअेां को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। हिम्मत सिंह पंवार मित्र मंडल की ओर से गणगौर घाट पर संयोजक देवेन्द्र जावलिया, प्रमोद सामर के नेतृत्व में 477 दीप प्रज्वलित किए गए।

आज के आयोजन

07 दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि 26 मई शुक्रवार को प्रात 09 बजे गोवर्द्धन विलास तलाब स्थित मॉ पन्नाधाय मूर्ति का पूजा अर्चना राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा, पन्नाधाय सेवा संस्थान एवं राजपुत रिलिफ सोसायटी द्वारा, सायं 06 बजे बजरंग सेना मेवाड एवं ओम बन्ना सेवा संस्थान द्वारा चेटक चौराहे पर चेटक अश्व पूजन तथा प्रताप पुंजा शस्त्र कला प्रशिक्षण द्वारा हेरतअंगेज कारनामे एव शस्त्र प्रदर्शन होगा।

आओ मिल जाये कौमी एकता के परचम तले

Hakim Khan Sur

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags