geetanjali-udaipurtimes

एलजी बेस्ट शॉप का उद्घाटन

भारतीय उपभोक्ता उत्पाद उद्योग में रिटेलिंग मानकों को नए सिरे से परिभाषित करते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबन्ध निदेशक सून क्वॉन ने आज पंचशील मार्ग सिथत एलजी बेस्ट शॉप अजमेर डीजल का फीता काटकर उद्घाटन किया। किसी भी घर की डिजिटल जरूरतों को पूरा करने वाली यह वन-स्टॉप-शॉप साबित होगी।

 | 

एलजी बेस्ट शॉप का उद्घाटन

भारतीय उपभोक्ता उत्पाद उद्योग में रिटेलिंग मानकों को नए सिरे से परिभाषित करते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबन्ध निदेशक सून क्वॉन ने आज पंचशील मार्ग सिथत एलजी बेस्ट शॉप अजमेर डीजल का फीता काटकर उद्घाटन किया। किसी भी घर की डिजिटल जरूरतों को पूरा करने वाली यह वन-स्टॉप-शॉप साबित होगी।

इस शोरूम में जीएसएम फोन, रंगीन टीवी, एयर कंडिशनर, एलसीडी/एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर तथा मॉनीटर उपलब्ध होंगे।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि देश में दिनों-दिन चुनौतीपूर्ण होते जा रहे खुदरा माहौल की चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए यह शोरूम डिजिटल लाइफस्टाइल उत्पादों की खरीद के लिहाज से ग्राहकों को शानदार ब्रांड अनुभव देगा।

एलजी बेस्ट शॉप का उद्घाटन

क्वॉन ने बताया कि विभिन्न शहरों में एलजी ब्रांड शॅॉप अनुभवों को साकार करने की योजना के तहत एलजी देशभर में एक्सक्लुसिव प्रीमियम शोरूम खोल रही है ताकि इस प्रकार के शोरूम न सिर्फ भीड़ से अलग दिखायी देंगे वरन् उनके माध्यम से एलजी ब्रांड के मूल्यों को भी साफ देखा जा सकेगा।

कंपनी के सेल्स हेड संजीव अग्रवाल ने बताया कि देश में 17 वर्ष पूर्व इस कंपनी की स्थापना की गई तब से लेकर आज तक सफलता के नये आयाम स्थापित किये है। उन्होंने बताया कि जहाँ ग्राहकों की आवक अधिक है वहीं हमारी रिटेल रणनीति हमें पारंपरिक इलेक्ट्रॉनिक्स बाजारों की बजाय वहां अपनी मौजूदगी बढ़ाने की प्रेरणा देती है। शहर में खुले इस विश्वस्तरीय बेस्ट शॉॅप के माध्यम से ग्राहकों को खरीदारी का सर्वश्रेष्ठ विश्व स्तरीय अनुभव दिलाया जाएगा।

एलजी बेस्ट शॉप का कन्सेप्ट अन्य एक्सक्लुसिव स्टोर से बिल्कुल अलग है और यहां ग्राहकों को इंटरेक्टिव माहौल मिलता है। साथ ही, यहां लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को डिसप्ले करने पर ज़ोर रहता है ताकि ग्राहकों को अपने घर जैसे माहौल में बैठकर एलजी उत्पादों का अनुभव करने का मौका मिल सके।

एलजी ब्रैंड शॉप कंपनी ग्राहकों की जरूरतों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझने के लिए व्यापारिक भागीदारों के साथ संवाद के नए चैनल दिलाएगी। दक्षिण कोरिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलजी इलैक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का गठन भारत में जनवरी 1997 में किया गया था। यह देष में उपभोक्ता इलैक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरणों, आईटी हार्डवेयर तथा मोबाइल कम्युनिकेशन बाजार की सबसे जबर्दस्त ब्रांड है।

भारत में अपने एक दशक के कार्यकाल में एलजी ने प्रीमियम ब्रांड का दर्जा हासिल कर लिया है और आज भारत में एलजी को उद्योग में नए मानक शुरू करने के मामले में अग्रणी माना जाता है। इस अवसर पर रिजनल मेनेजर आशुतोष पंत, ब्रान्च मेनेजर अनीष सक्सेना भी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal