उदयपुर-कामख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में होगें एलएचबी कोच


उदयपुर-कामख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में होगें एलएचबी कोच

एलएचबी (LHB) कोच यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र डिज़ाइन किये गए है। एलएचबी कोच वज़न में हल्के होते है और तेज़ गति से भाग सकते है। इसके अतिरिक्त इनकी क्षमता भी अधिक होती है। साथ ही साथ इसमें एंटी क्लाइम्बिंग जैसी सुविधाए भी होती है। जिससे दुर्घटना की स्थिति में डिब्बे एक दुसरे पर नहीं चढ़ते। 
 
उदयपुर-कामख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में होगें एलएचबी कोच
उदयपुर-कामख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 04 साधारण श्रेणी, 01 पेन्ट्रीकार तथा 02 पाॅवरकार सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

उदयपुर 21 अक्टूबर 2019 । उदयपुर-कामख्या-उदयपुर एक्सप्रेस गाडी संख्या 19709 / 19710 चलने वाली साप्ताहिक कविगुरु एक्सप्रेस आज से एलएचबी (लिंक हाफमेन बुश)  कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 04 साधारण श्रेणी, 01 पेन्ट्रीकार तथा 02 पाॅवरकार सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

वरि. जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर मंडल ने बताया की थर्ड एसी श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 72 बर्थ होती है, जिसे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी। वहीँ द्वितीय शयनयान श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 80 बर्थ होती है, जिसे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।

उदयपुर एलएचबी कोच के साथ चलने वाली यह छठी ट्रैन होगी। इससे पूर्व उदयपुर से पाटलिपुत्र, मैसूर, दिल्ली, शालीमार और अनन्या एक्सप्रेस जैसी ट्रैन एलएचबी कोच से युक्त है। रेल यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय रेलवे की ओर से सभी गाड़ियों में एलएचबी कोच लगाए जाने है। फिलहाल यह सुविधा लम्बी दूरी की गाड़ियों में लगाईं जा रही है। 

क्या है एलएचबी कोच की विशेषताए 

एलएचबी (LHB) कोच यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र डिज़ाइन किये गए है। एलएचबी कोच वज़न में हल्के होते है और तेज़ गति से भाग सकते है। इसके अतिरिक्त इनकी क्षमता भी अधिक होती है। साथ ही साथ इसमें एंटी क्लाइम्बिंग जैसी सुविधाए भी होती है। जिससे दुर्घटना की स्थिति में डिब्बे एक दुसरे पर नहीं चढ़ते। 

यशवन्तपुर-जयपुर- यशवन्तपुर साप्ताहिक सुविधा सुफरफास्ट की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु यशवन्तपुर-जयपुर- यशवन्तपुर साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 26 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। 

गाडी संख्या 82653 / 82654, यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा की संचालन अवधि में यशवन्तपुर से दिनांक 07.11.2019 से 30.04.2020 तक (26 ट्रिप) एवं जयपुर से दिनांक 09.11.2019 से 02.05.2020 तक (26 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। उपरोक्त रेल सेवा का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal