नवकार मंत्र से होता है जीवन रूपांतरितःआचार्य शिवमुनि


नवकार मंत्र से होता है जीवन रूपांतरितःआचार्य शिवमुनि

श्रमणसंघीय आचार्य डाॅ. शिवमुनि महाराज ने नवकार मंत्र सभी का है जिसमें किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं है। इसमें इतनी शक्ति है कि इसका नियमित उच्चारण करने से व्यक्ति का जीवन रूपांतरित तक हो जाता है।

 
नवकार मंत्र से होता है जीवन रूपांतरितःआचार्य शिवमुनि

श्रमणसंघीय आचार्य डाॅ. शिवमुनि महाराज ने नवकार मंत्र सभी का है जिसमें किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं है। इसमें इतनी शक्ति है कि इसका नियमित उच्चारण करने से व्यक्ति का जीवन रूपांतरित तक हो जाता है।

वे आज महाप्रज्ञ विहार स्थित शिवाचार्य समवशरण पाण्डाल में आयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अपने घर आने वाले मेहमान के स्वागत के लिये सभी प्रकार की तैयारियां की जाती है ठीक उसी प्रकार अरिहंतों को अपने ह्दयरूपी में मंदिर में बिराजमान करने के लिये साधना की जाती है।

Click here to Download the UT App

उन्होंने कहा कि सत्य को समझने के लिये परम सत्य की और प्रेम को जानने के लिये परम प्रेम को समझना जरूरी होता है। जिस प्रकार पानी में मिश्री घुल कर अपने अस्तित्व को समाप्त कर देती है ठीक उसी प्रकार नवाकर मंत्र का जाप करते हुए अपने अस्तित्व को उसी में समाहित करना होता है तब जा कर उस फल मिलता है।आचार्यश्री ने कहा कि अहं को खो कर अर्हम को पाया जाता है। परमात्मा तारों व आकाश में नहीं बसता है। उसके द्वार तक पंहुचने के लिये परमात्मा के लिये अनेक प्रयास करने होते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal