ज़मीन विवाद के बाद परेशान होकर दी जान


ज़मीन विवाद के बाद परेशान होकर दी जान

फतहपुरा निवासी पचपन वर्षीय सूरज कुमार कुमावत ने भूमाफिया से ज़मीन विवाद के बाद परेशान होकर शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 
ज़मीन विवाद के बाद परेशान होकर दी जान

फतहपुरा निवासी पचपन वर्षीय सूरज कुमार कुमावत ने भूमाफिया से ज़मीन विवाद के बाद परेशान होकर शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अम्बामाता पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया है जिसके अनुसार सूरज कुमार कुमावत ने लिखा है- “पुलां में 3 प्लॉट हैं जो पैत्रिक संपत्ति है। संपत्ति को लेकर धोली बावड़ी निवासी दलाल गोविंद कुमावत, धीरज भादविया, नीरज अग्रवाल ने उपाध्याय जी से लेन देन करवाया। जिसे मैंने वापस कर दिया था। इसकी रजिस्ट्री मेरे नाम की गोविंद के पास पड़ी हुई है और प्लॉट हड़पने की कोशिश की जा रही है। पिछले चार-पांच साल से इसमें उलझा हुआ हूं। मुझे इतना बर्बाद कर दिया कि आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं है।”

परिजनों का कहना है सूरज शाम को अपने निवास स्थान पर ऊपर कमरे में थे। फंदे से लटकने के काफी देर बाद परिजनों को इस बात की खबर लगी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव काे नीचे उतारा और जांच की जिसमें सुसाइड नोट बरामद हुआ।

परिजनों का यह भी कहना है कि दलालों ने मिलकर पिछले चार-पांच साल से लाखों रुपए हड़प लिए हैं। साथ ही भू माफिया से बचने के लिए गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया से मिलकर ज्ञापन भी दिया और कई बार एसपी ऑफिस में परिवाद लेकर भी पेश हुआ। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags