लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी ने किया वादा पूरा
लाइफ प्रोग्रेसिव सेासायटी द्वारा पूर्व में किया गया वादा आज उस समय पूरा हुआ जब विदेश में रोजगार प्राप्त करने हेतु एक छात्र इरफान मोहम्मद कल सोसायटी की सहायता से हवाई जहाज से विदेश रवाना हुआ।
लाइफ प्रोग्रेसिव सेासायटी द्वारा पूर्व में किया गया वादा आज उस समय पूरा हुआ जब विदेश में रोजगार प्राप्त करने हेतु एक छात्र इरफान मोहम्मद कल सोसायटी की सहायता से हवाई जहाज से विदेश रवाना हुआ।
सेासायटी के सदर डॅा. खलील अगवानी ने बताया कि कपासन के इरफान मोहम्म्द वीजा आने पर कल गल्फ देश के लिए रवाना किया गया। जैसे-जैसे वीजा आएगी उसी प्रकार अन्य छात्रों को विदेश भेजा जाएगा। उन्होनें बताया कि पूर्व सेासायटी ने वादा किया था कि सोसायटी विदेश में रोजगार दिलाने हेतु छात्रों को विदेश भेजेगी ताकि उन गरीब छत्रों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके।
डॅा. अगवानी ने बताया कि आगामी 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाले दूसरे इज्तेमाई सामूहिक विवाह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। विवाह के पंजीकरण काम चल रहा है। उन्होनें बताया कि सोसायटी द्वारा अरबी, उर्दू, फारसी और संस्कृत की शिक्षा मुफ्त दी जा रही है। साथ ही कम्प्यूटर शिक्षा, सिलाई, कूकिंग, कोचिंग कम हदिया लेकर दी जा रही है।
उन्होंने समाजजनों से अपील की कि वे सामूहिक विवाह में अधिकाधिक रूप से भाग लेकर ताकि फिजूलखर्ची से बचा जा सके।
सोसायटी के संरक्षक अल्हाज गुलाम अब्बास हामी ने पढऩे वाले छात्र-छात्राओं की हौंसला आफजाई के लिए 8 सितम्बर को रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में एक पिकनिक का आयोजन रखा गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal