लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

उपरना, सर्टिफिकेट, मास्क, सेनेटाइजर, ड्राई फ्रूट्स पैकेट देकर सम्मानित किया
 
LPS
सोसायटी जल्दी एक सेमिनार आयोजित करेगी। जिसमें हर समाज हर धर्म के लोगो को आमन्त्रित किया जाएगा

उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर ने उन कार्यकर्ताओ को एक समारोह में सम्मानित किया जिन्होंने सोसायटी के हर कार्यक्रम में समाज सेवा में अग्रणी रहें।

सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि समारोह में कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए मौलाना आस मोहम्मद, डॉ इकबाल सागर, हाजी अब्दुल लतीफ मंसूरी, हाजी सलीम अगवानी, सलीम हुसैन, सिराज अली खिलौना वाला, इकबाल अली, शानू खान, तस्लीम आरा, शमीम बानो, शाहीद खान, नसरीन बेगम, अनिल बोर्दिया, आरिफ अली, शाहेदा बेगम, माजिदा, सकीना, मजहर अली को उपरना, सर्टिफिकेट, मास्क, सेनेटाइजर, ड्राई फ्रूट्स पैकेट देकर सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि शिक्षा के उत्थान के लिए दो सेंटर शुरू किए गए। कोठियों की गुवाड़ी, दरखान वाडी में एक सुनियोजित तरीके से शिक्षा दी जाएगी। डॉ. अगवानी ने बताया शीघ्र ही हमारे वतन की गंगा जुमना तहजीब को बरकार रखते हुए कौमी एकता के लिए एक व्यापक कार्यक्रम बनाया जाएगा, जिसमें हर मोहल्ले, मस्जिदों और स्कूल से शुरुआत की जाएगी ताकि हमारे वतन में भाईचारा कायम रखते हुए एक पैगाम दिया जा सकें कि हमारे वतन भारत में शांति वाला देश है जिसमें हर समाज, हर धर्म, अनेक समुदाय के लोग मिल झुल कर साथ रहते है।  

सोसायटी जल्दी एक सेमिनार आयोजित करेगी। जिसमें हर समाज हर धर्म के लोगो को आमन्त्रित किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal