जीवन कौशल शिक्षा शिविर सम्पन्न
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सलूम्बर पंचायत समिति के ग्राम सेरिया एवं सराड़ा पंचायत समिति के ग्राम वीरपुरा में आयोजित 7 दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा शिविर आज सम्पन्न हुए। शिविरों में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद विजयलक्ष्मी चौहान ने भाग लिया। जिला युवा समन्वयक पवन अमरावत ने बताया कि इन शिविरों में 100 किशोर एवं […]
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सलूम्बर पंचायत समिति के ग्राम सेरिया एवं सराड़ा पंचायत समिति के ग्राम वीरपुरा में आयोजित 7 दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा शिविर आज सम्पन्न हुए। शिविरों में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद विजयलक्ष्मी चौहान ने भाग लिया।
जिला युवा समन्वयक पवन अमरावत ने बताया कि इन शिविरों में 100 किशोर एवं किशोरियों ने भाग लिया जिन्हें रोजमर्रा की जिन्दगी में आने वाली चुनौतियों का प्रभावी रूप से सामना करने के लिए अपनी योग्यता व क्षमता के विकास के बारे में जानकारी दी गर्इ। किशोरों एवं किशोरियों में प्रारम्भ से ही दृढता, आत्मविश्वास, सामाजिक संवेदनशीलता सम्बन्ध बनाने की क्षमता व सीखने की कला पर विशेष रूप से बल देकर प्रेरित किया गया। इन गुणों से विकसित जीवन कौशल जोखिमपूर्ण सिथतियो में जीवन रक्षा स्वास्थ्य और बेहतरी के लिए मददगार होता है।
उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले सम्भागियों को रविवार को उदयपुर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने के साथ-साथ प्रशासनिक प्रक्रिया की जानकारी देने की दृष्टि से कलेक्ट्रेट आदि प्रशासनिक भवनों का अवलोकन भी कराया गया।
शिविरों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षाविद विजय लक्ष्मी चौहान ने इस प्रकार के आयोजनों को किशोरों एवं किशोरियों के लिए उनके व्यकितत्व विकास की दृष्टि से अत्यन्त उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक रखें, अपनी क्षमताओं को पहचाने और उसका उपयोग अपने व्यकितत्व विकास के लिए करें। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था जीवन की सबसे महत्वपूर्ण आयु होती है जिसमें कोर्इ भी किशोर अथवा किशोरी अपने जीवन को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है । उन्होंने सभी से आहवान किया कि वे अपनी अलग पहचान बनाने के लिए सकारात्मक दृषिटकोण से कार्य करें।
समारोह की अध्यक्षता विधालयों के संस्था प्रधान मेघराज मेघवाल एवं लालूराम मेघवाल ने की। प्रारम्भ में शिविर संयोजक विजय सिंह राव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविर के आयोजन में जिला परियोजना अधिकारी परशराम लौहार, काउन्सलर योगेश मेहता ,दीपक मेहता, कानित लाल औदिच्य ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal