सलूम्बर एवं वल्लभनगर को मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सौगात


सलूम्बर एवं वल्लभनगर को मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सौगात

पूर्व सांसद एवं CWC मेंबर रघुवीर सिंह मीणा एवं विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के प्रयास लाए रंग

 
slumber
उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र को पहली बार इस तरह कि एम्बुलेंस की सौगात मिली है - CMHO डॉ दिनेश खराड़ी

सलूम्बर एवं वल्लभनगर क्षेत्रवासियों को बीमार होने एवं आपातकालीन परिस्थितियों में अब एम्बुलेंस व्यवस्था के लिए इधर उधर नही भटकना पड़ेगा। पूर्व सांसद एवं सीडब्लूसी मेंबर रघुवीर सिंह मीणा एवं वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत के अथक प्रयासों से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई है।

इस एम्बुलेंस मे वेंटीलेटर सहित आपात स्थिति में काम आने वाले सभी उपकरण, दवाईयां एवं प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद रहेंगे। इस एम्बुलेंस को आज RNT सभागार से प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, सीडब्लूसी मेंबर एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्रसिंह शक्तावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया क़ी उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र को पहली बार इस तरह की एम्बुलेंस की सौगात मिली है। जीवन रक्षक कही जाने वाली इन एम्बुलेंस के लिए जहा निजी क्षेत्र में मोटी रकम वसूली जाती है वहीं सरकारी व्यवस्था होने से मुफ्त में लोगो को आपात स्थिति में मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में रेफेर करने में आसानी होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal