उदयपुर 20 जून 2020। लायंस क्लब इन्टरनेशनल के मल्टीपल 3233 के सम्पन्न हुए चुनाव में प्रंात 3233 ई-2 के प्रांतपाल लायन अविनाश शर्मा मल्टीपल कोन्सिल चैयरमेन निर्वाचित हुए।
प्रान्त 3233 ई-2 के वर्ष 2020-21 के प्रांतपाल लायन संजय भण्डारी ने बताया कि लायन अविनाश शर्मा ने अपने लायनवाद की शुरूआत वर्ष 2013 में चार्टर कोषाध्यक्ष के रूप में की। वर्ष 2014 में राजस्थान के छोटे कस्बे आबूरोड़ के क्लब प्रेसीडेन्ट के रूप में की। 2015-16 में रिजन चेयरमेन, 2016-17 में क्वेस्ट चेयरमेन, 2017-18 में सेकण्ड वाइस गवर्नर, 2018-19 में प्रथम वाइस गवर्नर, 2019-20 में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनें।
लायन भण्डारी ने बताया कि लायन अविनाश शर्मा के लायनवाद के प्रति निष्ठा एवं समाजसेवा कार्यो में किये गये रिकाॅर्ड कार्यो को देखते हुए वे मल्टीपल कोन्सिल चेयरमैन निर्वाचित हुए। 1 जुलाई से इस पदभार को ग्रहण कर अपना कार्य प्रारम्भ करेंगे। लायन शर्मा का कार्य क्षेत्र राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में गतिशील रहेगा। मल्टीपल के 750 लायंस क्लबों को सेवा के क्षेत्र में मार्गदशन देकर जरूरतमंदो तक बेहतर सेवायें पंहुचानें का प्रयास करेंगे।
केबिनेट सचिव एमजेएफ लायन श्याम नागौरी ने बताया कि आज प्रांतीय कार्यालय में लायन संजय भण्डारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रांतीय टीम की ओर से लायन अविनाश शर्मा को शुभकामनायें प्रेषित की गई।
बैठक में प्रांतीय सलाहकार लायन अरविन्द चतुर, प्रांतीय परामर्शक लायन आर. एल. कुणावत, मुख्य मार्गदर्शक लायन दीपक हिंगड़, प्रांतीय सचिव मुख्यालय लायन जितेन्द्र सिसोदिया, प्रांतीय सचिव प्रशासन लायन सुषमा जोशी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन विनोद जैन, समन्वयक क्लब प्रतिस्पर्धा लायन पारस हिंगड़, जनसम्पर्क अधिकारी लायन के..एस.भण्डारी, प्रांतीय समन्वयक जीएसटी लायन नरेश माहेश्वरी, प्रांतीय समन्वयक एलसीआईएफ लायन किरण जैन, प्रांतपाल के समन्वयक लायन ओ.पी.माहेश्वरी, अतिरिक्त प्रांतीय सचिव लायन लोकेश गांधी, अतिरिक्त प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन राकेश सेठ एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राजेन्द्र सनाढ्य मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal