बॉयोलॉजिकल पार्क में शेरनी “महक“ अस्वस्थ, उपचार शुरू
उदयपुर के सज्जनगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क में विगत तीन दिनों से अस्वस्थ चल रही एशियाटिक शेरनी महक का तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया है। चिकित्सा के दौरान महक को फ्ल्यूड थैरेपी एवं अन्य आवश्यक दवाईयां दी गई है। साथ ही शेरनी को चौबीस घंटे की गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
उदयपुर के सज्जनगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क में विगत तीन दिनों से अस्वस्थ चल रही एशियाटिक शेरनी महक का तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया है।
उप वन संरक्षक (वन्यजीव) श्रीमती हरिणी वी. ने बताया कि बोर्ड में जयपुर चिडियाघर के डॉ. अरविन्द माथुर, जोधपुर बॉयोपार्क के डॉ. श्रवण सिंह राठौड़ एवं उदयपुर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ.कमरेन्द्र प्रताप सिंह को शामिल किया गया है। बोर्ड ने शेरनी महक को ट्रेन्कुलाइज कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक नमूने लेकर जांच हेतु आईवीआरआई बरेली एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय नवानिया को भेजे गये है। साथ ही चिकित्सा के दौरान महक को फ्ल्यूड थैरेपी एवं अन्य आवश्यक दवाईयां दी गई है। साथ ही शेरनी को चौबीस घंटे की गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal