लायन्स क्लब अरावली को मिला बेस्ट क्लब का अवार्ड
लायंस क्लब उदयपुर अरावली के तत्वावधान में रिज़न चेयरमेन किरण जैन की अध्यक्षता में संभाग-7 का संभागीय अधिवेशन अभिनव 2018 आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित हुआ। जिसमें रिज़न-7 के 9 लायन्स क्लबों द्वारा वर्ष 2017-18 के दौरान किये गये सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्यो के लिये 80 अवार्ड प्राप्त किये।
लायंस क्लब उदयपुर अरावली के तत्वावधान में रिज़न चेयरमेन किरण जैन की अध्यक्षता में संभाग-7 का संभागीय अधिवेशन अभिनव 2018 आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित हुआ। जिसमें रिज़न-7 के 9 लायन्स क्लबों द्वारा वर्ष 2017-18 के दौरान किये गये सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्यो के लिये 80 अवार्ड प्राप्त किये।
मुख्य अतिथि इंटरनेशनल क्लब्स की चेयरमैन अरुणा ओसवाल ने कहा कि उदयपुर की लायंस महिलाओं में गजब का आत्मविश्वास है। यही कारण है कि किरण जैन द्वारा देखा गया सपना आज अपना घर के रूप में आपके सामने है। जरूरी नही की हम बहुत कुछ दें, भले ही थोड़ा लेकिन दें जरूर। इससे हमारी आत्मक्षमता भी बढ़ेगी और थोड़ा थोड़ा करके घड़ा भरता है।
रीजन चेयरमैन किरण जैन ने आरम्भ में स्वागत उदबोधन देते हुए बताया कि इस रीजन कांफ्रेंस के आयोजन में काफी लोगों का सहयोग रहा। उन्होंने ओल्ड एज होम अपना घर के प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। किरण जैन ने लायंस क्लब अरावली को वर्ष 2017-18 में किये गये सेवा कार्यो के लिये बेस्ट क्लब के अवार्ड से सम्मानित किया।
इस अवसर पर एक स्मारिका का अतिथियों ने विमोचन भी किया। विशिष्ट अतिथि मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन अरविंद चतुर ने भी उदबोधन दिया। अरुणा ओसवाल ने किरण-रूपलाल जैन को आर एल कुणावत, पिसी कोगटा, महेंद्र जैन, विनोद पांडे, दीपक बोरदिया, श्याम सिरोया, एसएन गुप्ता, ज्योति जैन, आरके गुप्ता, भूपेंद्र बाबेल, दिलीप सुराणा, डीडी शर्मा, शोभा मेवाड़ा, लोकेश गांधी, डॉ एमएस नाहर, दीपक हिंगड़, प्रियंका तलेसरा, शांता प्रिंस, रेणु बांठिया, विष्णु सुहालका, पारस हिंगड़, भगवती चौधरी, राजेन्द्र जैन, केजी मूंदड़ा, रमेश जैन, डॉ लोकेश जैन को पिन और अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक श्याम सिरोया ने आभार व्यक्त किया। रीजन चेयरमैन किरण जैन की ओर से लायंस क्लब बांसवाड़ा, लायंस क्लब डूंगरपुर, लायंस अमृत कलश, लायंस क्लब डिवाइन, लायंस क्लब अरावली, लायंस क्लब एलीट, लायनेस क्लब अमृत कलश, लियो अमृत कलश, लायनेस क्लब बांसवाड़ा को तथा व्यक्तिगत अवार्ड्स में पीसी मेवाड़ा दंपती, जोन चेयरमेन नरेंद्र जैन, दीपक हिंगड़, विष्णु सुहालका, नरेश सरणोत, एलीट के अभिषेक जैन, श्याम सिरोया, प्रसून भारद्वाज, दीपक बोरदिया को सम्मानित किया गया।
बैनर प्रजेंटेशन में लायंस एलीट को सम्मानित किया गया। स्मारिका प्रकाशन का अवार्ड एसएन गुप्ता को प्रदान किया गया। अधिवेशन के आयोजक लायंस अरावली के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष दीपक बोरदिया ने धन्यवाद दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal