लायन्स क्लब ने किया सघन वृक्षारोपण, 50 बच्चों को गोद लिया


लायन्स क्लब ने किया सघन वृक्षारोपण, 50 बच्चों को गोद लिया

लायन्स क्लब लेकसिटी ने आज लायनेस क्लब लेकसिटी के सहयोग से बायोलोजिकल पार्क के समीप खाली पड़ी भूमि एवं बड़ी स्थित एक बाड़ी में 75 फलदार पौधे लगाकर सघन वृक्षारोपण किया। लायन्स क्लब अमन ने राजकीय विशिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी परिसर में अध्ययनरत 50 निर्धन विद्यार्थियों को गोद लेकर उनके सर्वांगिण विकास का जिम्मा उठाया है। जिसके प्रथम चरण में उनकी सम्पूर्ण शिक्षा के दायित्व के तहत स्कूल किट प्रदान किये।

 
लायन्स क्लब ने किया सघन वृक्षारोपण, 50 बच्चों को गोद लिया

लायन्स क्लब लेकसिटी ने आज लायनेस क्लब लेकसिटी के सहयोग से बायोलोजिकल पार्क के समीप खाली पड़ी भूमि एवं बड़ी स्थित एक बाड़ी में 75 फलदार पौधे लगाकर सघन वृक्षारोपण किया।

क्लब अध्यक्ष लायन एस.एस.मेहता ने बताया कि क्लब द्वारा इस आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्लब सचिव मनप्रीत धींगड़ा, लायनेस क्लब अध्यक्ष आशा मेहता, सचिव अनुभा शर्मा, मधु चौधरी, सुजाता वागरेचा, संयुक्त सचिव वैशाली मिण्डा, कोषाध्यक्ष अरूणा मुन्दड़ा, मन्सूर अली रंगवाला सहित अनेक सदस्य एवं सदस्याओं ने भाग लिया।

लायन्स अमन ने 50 बच्चों को गोद लिया

लायन्स क्लब ने किया सघन वृक्षारोपण, 50 बच्चों को गोद लिया

लायन्स क्लब अमन ने राजकीय विशिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी परिसर में अध्ययनरत 50 निर्धन विद्यार्थियों को गोद लेकर उनके सर्वांगिण विकास का जिम्मा उठाया है। जिसके प्रथम चरण में उनकी सम्पूर्ण शिक्षा के दायित्व के तहत स्कूल किट प्रदान किये। समारोह के मुख्य अतिथि सरल ब्लड बैंक के संस्थापक एवं लायन्स क्लब के पूर्व प्रान्तपाल श्याम एस. सिंघवी थे।

क्लब अध्यक्ष लायन महेन्द्र तलेसरा ने बताया कि विद्यालय के इन निर्धन बच्चों की इस वर्ष की सम्पूर्ण शिक्षा का खर्च क्लब द्वारा वहन किया जाएगा। विद्यालय की प्राचार्या रेखा चौहान ने कहा कि सरकार सीमाएं होती है लेकिन क्लब द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए उठाया गया यह कदम निश्चित रूप से इन बच्चों का भविष्य संवारेगा। स्कूल किट पा कर बच्चें बहुत उत्साहित दिखे।

क्लब सचिव विशाल तापडि़या ने बताया कि विद्यालय के अन्य सभी 350 बच्चों को क्लब की ओर से मिठाई वितरीत की गई। इस अवसर पर पूर्वाध्यक्ष गोपाल काबरा, संजीव मेहता,अमित बाहेती, बलिदान जैन, जी.एल. टांक, संजय गंगवाल,वीरेन्द्र बोलिया,,सुरेश लढ्ढा,राजेन्द्र जैन, आदित्य देवल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीपापुरी गोस्वामी ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags