लायन्स क्लब लेकसिटी को मिले 11 अवार्ड
क्लब अध्यक्ष लायन एस.एस. मेहता ने बताया कि क्लब को बेस्ट कपल सुरेश-आशा मेहता, वर्ष में सर्व
लायन्स क्लब लेकसिटी द्वारा वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो के फलस्वरूप उसे लायन्स रिज़न-6 की रिज़न कान्फ्रेन्स उमंग मेें बेस्ट प्रेसीडेन्ट सहित 11 पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन एस.एस. मेहता ने बताया कि क्लब को बेस्ट कपल सुरेश-आशा मेहता, वर्ष में सर्वाधिक सर्विस प्रोजेक्ट, बेस्ट फोटो प्रदर्शनी, बेस्ट ट्रेज़रर का अवार्ड प्रवीण आंचलिया, जोन चेयरमेन के.जी. मूदंड़ा व अरूणा मूदंड़ा, नरेन्द्र शर्मा, अनुभा शर्मा को सदभावना यात्रा के सफल आयोजन पर तथा सेवा कार्यो में आर्थिक सहयोग पर रंगवाला दम्पत्ति को भामाशाह तथा डाॅ. ओ.पी.चपलोत को एक्सीलैण्ट सेवा कार्यो में सहयोग के लिये रिजऩ चेयरमेन नरेश माहेश्वरी व अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal