लायन्स क्लब लेकसिटी ने लगायी फतहसागर पर बेंचें


लायन्स क्लब लेकसिटी ने लगायी फतहसागर पर बेंचें

लायन्स क्लब लेकसिटी द्वारा आज फतहसागर के देवाली छोर स्थित हनुमान मंदिर के बाहर आमजन के बैठने के लिये दो बैंचे क्लब सदस्य के. एस. भण्डारी के सौजन्य से लगायी गई, जिसका उद्घाटन लायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल के निदेशक (एन्डोर्सी) वी. के. लाडिया ने किया।

 
लायन्स क्लब लेकसिटी ने लगायी फतहसागर पर बेंचें

लायन्स क्लब लेकसिटी द्वारा आज फतहसागर के देवाली छोर स्थित हनुमान मंदिर के बाहर आमजन के बैठने के लिये दो बैंचे क्लब सदस्य के. एस. भण्डारी के सौजन्य से लगायी गई, जिसका उद्घाटन लायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल के निदेशक (एन्डोर्सी) वी. के. लाडिया ने किया।

इस अवसर पर लाडिया ने कहा कि लीडरशीप हमें जरूरतमंदो तक पंहुचनें का मार्ग दिखलाती है। ताकि हम अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर सकें। लायन्स क्लब लेकसिटी ने प्रान्त को भले ही प्रान्तपाल नहीं दिये हो लेकिन उसने अच्छी लीडरशीप देकर समाज के हर एक कोने तक सेवा के जरिये पंहुचने का प्रयास किया है और सच्चे अर्थो में यही मानवता की सेवा है।

अध्यक्ष सुरेश मेहता ने बताया कि इस अवसर पर के.एस. भण्डारी, प्रोग्राम कमेटी चेयरमेन लायन वी.सी.व्यास, अध्यक्ष निर्वाचित प्रमोद चौधरी, पानगड़िया, वर्द्धमान मेहता, आशा मेहता, दीपक हिंगड़, आर.के.चतुर, अशोक जैन, संयुक्त सचिव पीयूष धर्मावत सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub