उदयपुर। लायन्स क्लब माहराणा का आज 21वां वार्टर डे व पदस्थापना समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अविनाश शर्मा व पदस्थापना अधिकारी पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अरविन्द चतुर थे।
इस अवसर पर लायन अविनाश शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान समाज सेवा के लिये लायन्स सदस्यों की जिम्मेदारी और बढ़़ जाती है। जरूरतमंद लायन्स सदस्यों से बेहतर सेवा की अपेक्षा रख रहे है जिस पर हम सभी को खरा उतरना है।
इन्होेंने ली शपथ- लायन अरविन्द चतुर ने क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष लायन अरविन्द दोशी, सचिव लायन रविन मेहता, कोषाध्यक्ष लायन संजय कोठारी सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिला कर पदस्थापित कराया। अविनाश शर्मा ने इस अवसर पर दो नये सदस्यों को शपथ दिलायी। समारोह में रिजन चेयरपर्सन लायन योगेश चौधरी,जोन चेयरपर्सन लायन अशोक चौधरी, लायन राजेश शर्मा, लायन विपिन लोढ़़ा, लायन राजीव भारद्वाज, लायन अशोक जैन, लायन चेतन चौधरी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 की ओर से प्रांतपाल लायन एमजेएफ संजय भण्डारी की अध्यक्षता में संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष,क्लब अध्यक्ष,क्लब सचिव, कोषाध्यक्ष की वर्चुअल कार्यशाला (स्कूलिंग) इन्टरनेशनल डायरेक्टर डाॅ. नवल जे. मालू के निर्देशन में आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रांतपाल ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में लायन्स प्रान्त के मनोनीत व निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों के बारें में बताया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि पदाधिकारियों को सेवा कार्यो की जो जिम्मेदारी दी गई है, उनका निर्वहन किस प्रकार करना है। प्रान्त के ध्येय वाक्य मुस्कराहट के साथ सेवा के भाव को किस तरह से सेवा के रूप में अमलीजामा पहनाया जाय,बताया गया।
प्रान्तीय सचिव लायन एमजेएफ श्याम नागौरी ने बताया कि इस कार्यशाला में फेकल्टी के रूप में पूर्व इन्टरनेशनल डायरेक्टर लायन नरेन्द्र एस. भण्डारी, एफवीडीजी लायन सुनील गोयल, एमजेएफ लायन सुनील पटौदिया, रश्मि गुप्ता, पूर्व प्रान्तपाल बलवीर साहनी, पूर्व प्रान्तपाल डी.एस.चौधरी, मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन लायन अविनाश शर्मा, पूर्व प्रान्तपाल बी.वी.माहेश्वरी, लायन आर.के.ओझा, प्रथम उप प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल ने पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
केबिनेट सचिव जितेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि इस कार्यशाला में सभी पदाधिकारियों ने भाग लेकर अपने अनुभव में वृद्धि की। कार्यशाला में लायन अखिलेश जोशी, लायन कमलेश कुमावत, लायन राजेन्द्र सनाढ्य, लायन भगवती चोधरी व मेहुल नागौरी के सहयोग से आयोजित की गई। संचालन लायन एम.एस. राजपुरोहित द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal