नये क्लब के रूप में गठित हुआ लायन्स क्लब मंगलम


नये क्लब के रूप में गठित हुआ लायन्स क्लब मंगलम

लायन्स क्लब द्वारा आठवें क्लब के रूप में स्पोन्सर किये गये लायन्स क्लब मंगलम का प्रथम पदस्थापना एवं चार्टर प्रजेन्टेशन समारोह देवाली स्थित लायन्स भवन में आयोजित किया गया।

The post

 

नये क्लब के रूप में गठित हुआ लायन्स क्लब मंगलम

उदयपुर 23 अगस्त 2019 । लायन्स क्लब द्वारा आठवें क्लब के रूप में स्पोन्सर किये गये लायन्स क्लब मंगलम का प्रथम पदस्थापना एवं चार्टर प्रजेन्टेशन समारोह देवाली स्थित लायन्स भवन में आयोजित किया गया।

लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 के उप प्रान्तपाल प्रथम संजय भण्डारी ने नवगठित क्लब की 17 महिलाओं सहित 21 सदस्यों को तथा प्रान्तपाल अविनाश शर्मा ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया।

इन्होेंने ली शपथ- लायन अविनाश शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसन्ती वर्मा, उपाध्यक्ष प्रथम अरूणा सुराणा, द्वितीय लता सोनी, तृतीय परवीन खान, सचिव निशा खींचा, संयुक्त सचिव ललिता सोनी, कोषाध्यक्ष आभा चौधरी, संयुक्त कोषाध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, टेल ट्विस्टर रेखा सोनी, टेमर नीतू सोनी, निदेशक के रूप में आभा आमेटा, राजकुमारी सोनी, सेफ्टी ऑफिसर के रूप में राजकुमारी गोगेद तथा मार्केटिंग एण्ड कम्यूनिकेशन चेयरपर्सन के रूप में कुलदीप सोनी को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इस अवसर अविनाश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथी द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा करनी चाहिये। हम परिपूर्ण नहीं है। प्रतिदिन सीखने का प्रयास करना चाहिये इससे सफलता मिलने की पूरी निश्चितता रहती है।

संजय भण्डारी ने कहा कि प्रान्त ने इस वर्ष 166 सदस्यों को जोड़ की लायनवाद में शामिल कराया। इस अवसर पर अविनाश शर्मा, संजय भण्डारी, पूर्व प्रान्तपाल सी.के.गोयल, पूर्व मल्टीपल चेयरमेन अरविन्द चतुर ने नव निर्वाचित अध्यक्ष बसन्ती वर्मा को गेवल, चार्टर एंव बैनर प्रदान किया।

बसन्ती वर्मा ने कहा कि लायन्स क्लब एक ऐसा मंच है जहाँ जीवन में एक अलग मुकाम हासिल किया जा सकता है। छोटे-छोटे कार्यो से बड़ी जीत हासिल की जा सकता है। क्लब द्वारा गोद लिये गये विद्यालय में बच्चों के लिये खेलकूद के उपकरण खरीदने हेतु आर्थिक सहायता का चैक प्रदान किया। इस अवसर पर विगत तीन माह के दौरान किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी।

समारोह में अतिथियों ने लायन्स क्लब मंगलम की डायरेक्ट्री, एक्शन प्लान की पुस्तिका, तथा स्थायी प्रोजेक्ट मणिकर्णिका के पोस्टर का विमोचन किया। समारोह के प्रारम्भ में लायन्स क्लब लेकसिटी के अध्यक्ष वर्द्धमान मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि क्लब इससे पूर्व 7 क्लबों को स्पोन्सर कर चुका है। समारोह में रिजन चेयरमेन सुरेन्द्र मोगरा, जोन चेयरमेन एस.एस.मेहता, आशा कोठारी, सुनील मारू सहित अनेक लायन्स क्लबों के पदाधिकारी मौजूद थे। अंत में निशा खींचा ने आभार ज्ञापित किया। संचालन अनुभा शर्मा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal