सवीना में महिला स्नानागर बनायेगा लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव


सवीना में महिला स्नानागर बनायेगा लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव

लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव वित्तिय वर्ष 2018-19 के दौरान शहर में महिलाओं के लिये सवीना में एक स्नानागर बनाया जायेगा ताकि जरूरत के समय महिलायें उसका उपयोग कर सकें। यह कहना था क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन कैलाश चौधरी का, जिन्होेंने लायन्स सेवा सदन में अध्यक्ष पद पर पदस्थापित होने के बाद अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहीं। उन्होेंने कहा कि महिला स्नानागर के लिये नगर विकास प्रन्यास से जमीन आंवटित करायी जायेगी।

 
सवीना में महिला स्नानागर बनायेगा लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव

लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव वित्तिय वर्ष 2018-19 के दौरान शहर में महिलाओं के लिये सवीना में एक स्नानागर बनाया जायेगा ताकि जरूरत के समय महिलायें उसका उपयोग कर सकें। यह कहना था क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन कैलाश चौधरी का, जिन्होेंने लायन्स सेवा सदन में अध्यक्ष पद पर पदस्थापित होने के बाद अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहीं। उन्होेंने कहा कि महिला स्नानागर के लिये नगर विकास प्रन्यास से जमीन आंवटित करायी जायेगी।

इन्होेंने ली शपथ – लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233ई-2 के उप प्रांतपाल प्रथम अविनाश शर्मा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष कैलाश चौधरी, सचिव विमल जैन, कोषाध्यक्ष लोकेश चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष रेणु चौधरी, रचना, अरूणा बियानी, सरिता रंगवानी, निर्मला अग्रवाल, अमृता बालिया, परमजीतसिंह अरोड़ा, कल्पना शर्मा, अंजुला अग्रवाल, सी.पी.शर्मा, माधवी शर्मा, रेखारानी शर्मा, राजेश अग्रवाल, गायत्री चौधरी, शीला सुमन को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया, साथ ही दो नये सदस्यों आलोक एवं निधि भटनागर को शपथ दिला कर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी।

समारोह को संबोधित करते हुए लायन अविनाश शर्मा ने कहा कि वृद्ध वह होता है जिसमें उम्र के अंतिम पड़ाव में काम करने की ललक समाप्त हो जाती है, यह ललक रखने वाला हमेशा जवान रहता है।

आशाधाम आश्रम को चैक भेंट किया – लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव की प्रेरणा से डाॅ. एस.एस.लोढ़़ा की ओर से आशाधाम आश्रम में एक लाख चालीस हजार रूपयें का चैक उप प्रांतपाल प्रथम अविनाश शर्मा ने भेंट किया गया। इसके अलावा आंगनवाड़ी केन्द्र को यूनिफार्म, काॅपियां प्रदान की गई।

वर्ष 2017-18 में सेवा कार्यो में उल्लेखनीय योगदान के लिये पूर्वाध्यक्ष लायन गायत्री चौधरी को लायन आॅफ द ईयर एवं आभा अग्रवाल को लायनेस आॅफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष रेणु चौधरी ने गत वर्ष क्लब को सहयोग देने वाले सेवा सहयोगियों को अतिथि के हाथों सम्मानित कराया।

अंत में सचिव विमल जैन ने आभार ज्ञापित किया। समारोह में लायन बी.एल.चौधरी, पूर्व प्रान्तपाल सी.के.गोयल, डाॅ. आलोक व्यास, अनिल नाहर, रिजन चेयरमेन राजीव भारद्वाज, ओम प्रकाश मूथा सहित अनेक सदस्य एवं लायन पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अंजुला अग्रवाल ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal