लायन्स क्लब नीलांजना का शपथग्रहण समारोह आयोजित


लायन्स क्लब नीलांजना का शपथग्रहण समारोह आयोजित

लायन्स क्लब नीलांजना की वर्ष 2017-18 की अध्यक्ष प्रियंका तलेसरा शपथग्रहण समारोह महाप्रज्ञ विहार स्थित महाश्रमण विहार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खसमेरा थे। पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्र

 
लायन्स क्लब नीलांजना का शपथग्रहण समारोह आयोजित

लायन्स क्लब नीलांजना की वर्ष 2017-18 की अध्यक्ष प्रियंका तलेसरा शपथग्रहण समारोह महाप्रज्ञ विहार स्थित महाश्रमण विहार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खसमेरा थे। पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल जेठमल गहलोत थे।

इस अवसर पर खमेसरा ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को मिटाने में यदि महिलाएं अपना योगदान दें तो समाज में क्रांति आ सकती है। गहलोत ने नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रियंका तलेसरा, सचिव मधु सुराणा एंव कोषाध्यक्ष मंजू इण्टोदिया सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। इस अवसर पूर्व पूर्व कौंसिल चेयरमेन अरविन्द शर्मा ने 13 नये सदस्यों को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी।

निवर्तमान अध्यक्ष आशा कोठारी ने सेवा सहयोगियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया। क्लब की वरिष्ठ सदस्या लायन प्रणिता तलेसरा को लायन्स क्लब इन्टरनेशनल से प्राप्त हुई पिन प्रदान की गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष पिय्रंका तलेसरा ने कहा कि इस वर्ष क्लब द्वारा निर्धन बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा का खर्च वहन करने के साथ ही विद्यार्थियों को 100 कॉपियां प्रदान की गई। समारोह में रिजन चेयरमेन संजय भण्डारी, जोन चेयरमेन अनिता सुराणा सहित विभिन्न क्लबों के पदाधिकारी मौजूद थे। स्वागत उद्बोधन प्ररणा कोठारी ने एवं ध्वज वंदना नीता खोखावत ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन प्राची मारू एंव ऋतु मारू ने किया। अंत में मधु सुराणा ने आभार ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags