लायन्स क्लब नीलांजना का बीसवां स्थापना दिवस समारोह


लायन्स क्लब नीलांजना का बीसवां स्थापना दिवस समारोह

लायन्स क्लब नीलांजना का बीसवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। विशिष्ट सेवा कार्य करने पर इस मौके पर क्लब अध्यक्ष आशा कोठारी को डिस्टिक्ट गवर्नर अप्रिसिएशन मेडल प्रदान किया गया। न्यू भूपालपुरा स्थित होटल में आयोजित समारोह में इसी मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया।

 
लायन्स क्लब नीलांजना का बीसवां स्थापना दिवस समारोह

लायन्स क्लब नीलांजना का बीसवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। विशिष्ट सेवा कार्य करने पर इस मौके पर क्लब अध्यक्ष आशा कोठारी को डिस्टिक्ट गवर्नर अप्रिसिएशन मेडल प्रदान किया गया। न्यू भूपालपुरा स्थित होटल में आयोजित समारोह में इसी मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया।

अध्यक्ष आषा कोठारी ने डिस्टिक्ट गवर्नर अप्रिसिएशन मेडल प्राप्त करते हुए कहा कि क्लब की ओर से निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में बीते 3 माह में विषेश कार्य किए गए। सेवा कार्यों में मिली सफलता में पूरी टीम की भागीदारी रही। क्लब के सभी पदाधिकारियों ने टीम भावना से योगदान दिया। इसी की बदौलत मैडल प्राप्त हुआ है। समारोह के मुख्य अतिथि डीजी एमजेएफ लायन अरविंद चतुर, विशिष्ठ अतिथि रीजन चेयरपर्सन राजेश खमेसरा, जोन चेयरपर्सन मंजू फत्तावत, डिस्टीक्ट लायनेस प्रसीडेंट रेणु बांठिया, डिस्टिक्ट बोर्ड मेंबर सचिव प्रेरणा, कोषाध्यक्ष निर्मल दुग्गड थे। सम्मान समारोह में अतिथियों ने विचार रखे, वहीं पदाधिकारियों ने क्लब की गतिविधियां बताई। आयोजन में अनिता नाहर, मनीषा गर्ग, दिनेश कोठारी, पूनम भदादा, प्रेरणा कोठारी, प्रकाष कंठालिया, प्राची मारू, कल्पना बोहरा, मंजुला कावडिया, प्रियंका तलेसरा, राजश्री सोमानी आदि की मौजूदगी रही।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags