लायंस क्लब उदयपुर द्वारा सेक्टर 4 स्थित लायंस सेवा सदन मे अपना चार्टर दिवस मनाया गया। चार्टर दिवस के दौरान धोल की पाटी स्कूल के 160 बच्चों को स्वेटर और भीण्डर तहसील के जसपुरा सरकारी विद्यालय के बच्चों के लिए 18 बैंच भेंट की गई।
चार्टर दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रांतपाल लाॅयन सतीश बंसल ने कहा कि चार्टर दिवस एक तरह से क्लब का संवैधानिक जन्म दिवस है। क्लब का की स्थापना सितम्बर मे होने के बाद लायंस इन्टरनेशनल द्वारा संवैधानिक रूप से आज लायंस क्लब उदयपुर को मान्यता दी गई है जो बडे ही हर्ष की बात है।
कार्यक्रम के संयोजक पूर्व प्रांतपाल लाॅयन अनिल नाहर ने कहा कि क्लब लगातार सेवा के पथ पर नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। पूर्व मे भी सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए एलईडी और सीसीटीवी भेंट करने के साथ ही स्टेशनरी और गणवेश का भी वितरण किया गया था। इसके साथ ही अपने स्थाई सेवा कार्यो को भी क्लब पूरी ईमानदारी के साथ पूरा कर रहा है।
क्लब के अध्यक्ष लाॅयन किशोर कोठारी ने बताया कि चार्टर दिवस के दिन ही स्कूल के बच्चों के लिए बैंच और स्वेटर भेंट करने से चार्टर दिवस की खुशी को दुगना कर दिया।