लायन्स क्लब उदयपुर ने मनाया 49वां चार्टर दिवस समारोह
लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल अनिल नाहर ने कहा कि शहर के सभी 20 लायन्स क्लब मिलकर पाली रेलवे स्टेशन की तर्ज पर क्षेत्र के डीआरएम से सुलेचा से वार्ता कर सिटी रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण एंव पुनर्निर्माण का कार्य हाथ में लेंगे।
लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल अनिल नाहर ने कहा कि शहर के सभी 20 लायन्स क्लब मिलकर पाली रेलवे स्टेशन की तर्ज पर क्षेत्र के डीआरएम से सुलेचा से वार्ता कर सिटी रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण एंव पुनर्निर्माण का कार्य हाथ में लेंगे।
वे गुरूवार को लायन्स क्लब उदयपुर के 49 वें चार्टर दिवस तथा प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए जनहित में रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण के रूप में उक्त एक स्थायी प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें इस प्रकार के प्रयास करने होंगे कि बच्चों पर हावी हो रही पाश्चात्य संस्कृति से विमुख कर उन्हें पुन: भारतीय संस्कृति में लाया जाए।
समारोह के विशिष्ठ अतिथि चित्तौडग़ढ़ पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि पाकिस्तान में घटित हुई घटना से प्रत्येक भारतीय दुखी है जो भारतीय की विश्वबन्धुत्व की भावना को प्रदर्शित करता है। क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो से लाखों लोग लाभन्वित हो रहे है।
इस अवसर पर क्लब के चार्टर सदस्य के.एल.टाया,प्रान्तपाल अनिल नाहर, पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, पूर्व प्रान्तपाल चंचल कुमार गोयल, वी.के.लाडिया, आर.एल.कुणावत, आलोक व्यास, क्लब अध्यक्ष राजेश खमेसरा, सचिव मनीष बाहेती, कोषाध्यक्ष किशोर कोठारी ने केक काटकर 49 वंा चार्टर दिवस धमधाम से मनाया। इस अवसर पर 95 वर्षीय टाया का भावभीना सम्मान किया गया।
समारोह में क्लब के सेवा कार्या में सहयोग करने वाले भामाशाहों वण्डर सीमेन्ट की ओर से सिद्धान्त,पीएमसीएच, मिराज ग्रुप की ओर से नितिन आमेटा, महादेव मार्बल, ऋषभ भाणावत, अग्रवाल नमकीन के सुशील अग्रवाल,यश मिनरल वाटर, सृजन द स्पार्क के दिनेश कटारिया सहित सेवा सहयोगियों ओ.पी.अग्रवाल, परमेश्वर अग्रवाल, चंचल कुमार गोयल,वी.के.लाडिया, आर.एल. कुणावत , आलोक व्यास, डॉ. विनय जोशी, किशन मेहता, घनश्याम जोशी, एन.एल.मेहता, राजेन्द्र शर्मा, अनुतोष मजुमदार, राजीव मेहता, प्रमोद चौधरी, अरविन्द बड़ाला, शैलेष व्यास,ललित गलुण्डिया का सम्मान किया गया।
क्लब की ओर से प्रान्तपाल नाहर को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं सचिव मनीष बाहेती ने सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंत में आर.एल.कुणावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal