लायन्स क्लब रजत जयन्ती वर्ष में करेगा अनेक जनसेवा के कार्य
लायन्स क्लब उदयपुर हिरणमगरी अपने रजत जयन्ती वर्ष में वर्ष भर अनेक जनसेवा के कार्य करेगा ताकि पीडि़त व्यक्तियों तक अधिकाधिक सेवा पहुंच सके।
लायन्स क्लब उदयपुर हिरणमगरी अपने रजत जयन्ती वर्ष में वर्ष भर अनेक जनसेवा के कार्य करेगा ताकि पीडि़त व्यक्तियों तक अधिकाधिक सेवा पहुंच सके।
नव निर्वाचित क्लब अध्यक्ष मंजू शर्मा ने बताया कि कल आयोजित की गई कार्यकारिणी व साधारण सभा की बैठक विभिन्न निर्णय लिये गये। लायन मंजु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होनेंं बताया कि सत्र 2014-15 को लायन क्लब हिरणमगरी रजत जयन्ती वर्ष के रूप में मना रहा है।
इस दौरान क्लब ने यह वर्ष पीडि़त व असहाय बच्चों को समर्पित कर उनके हितो के लिये कार्य करने का निर्णय लिया। इसके तहत अन्ध विद्यालय, संजीवनी विकलांग छात्रावास, गोद लिये गये आम्बाफला स्कूल व मूक-बधिर बच्चों को स्टेशनरी, स्वास्थ्य जांच, गणवेश, भोजन, भंडारण के लिये बर्तन व मनोरंजन की सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
संयोजक जन सम्पर्क समिति लायन देवेन्द्र माथुर ने बताया कि क्लब द्वारा प्रशासनिक क्षेत्र के तहत क्लब की लेपल पीन बनाने, समाज के वरिष्ठजनों, पत्रकार बन्धुओं, शिक्षाविदों व क्लब के पूर्व अध्यक्षों का एवं प्रान्त के पूर्व प्रान्तपालों का सम्मान करने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पूर्व बहु प्रान्तीय अध्यक्ष लायन अरविन्द शर्मा, द्वारा क्लब डायरेक्ट्री का विमोचन किया गया। क्लब सचिव लायन इन्दिरा कोठारी ने बताया कि बैठक में निवर्तमान अघ्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी द्वारा द्वारा सत्र 2013-14 में क्लब का दिये नेतृत्व के लिये उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बैठक में क्लब द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आम्बाफला के बच्चों को की स्टेशनरी जिसमें कॅापियां, पेन्सिल, रबर आदि उपलब्ध कराये गये। क्लब बुधवार को राजकीय विद्यालय स्वराज्य नगर के छात्रों के नेत्र परिक्षण व 18 जुलाई सायं को संजीवनी विकलांग छात्रावास के बच्चों को भोजन व गणवेष उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर लायन शिल्पा जैन व लायन हेमन्त जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal