लायन्स अंतर्राष्टीय निदेशक एलिजाबेथ का हुआ भावभीना स्वागत
लायन्स अतंर्राष्ट्रीय की निदेशक नीदरलैंड की एलिजाबेथ हाडेरर का सद्भावना यात्रा पर उदयपुर पंहुचने आज सांय अलका होटल में आयोजित समारोह में लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 की ओर से लायन्स क्लब के पदाधिकारियों द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। नीदरलैंड की लायन मैडम एलिजाबेथ ने लायन्स क्लब द्वारा हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित पूजा पार्क में स्थायी प्रोजेक्ट के तहत लगायी गयी 4 मार्बल बेंचों का आज उद्धघाटन किया। ये मार्बल बेन्चें रिजन चेयरमेन लायन नरेश माहेश्वरी द्वारा अपने पिताजी स्व. अर्जुन लाल माहेश्वरी की पुण्यतिथि के अवसर पर पार्क में लगायी गई।
लायन्स अतंर्राष्ट्रीय की निदेशक नीदरलैंड की एलिजाबेथ हाडेरर का सद्भावना यात्रा पर उदयपुर पंहुचने आज सांय अलका होटल में आयोजित समारोह में लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 की ओर से लायन्स क्लब के पदाधिकारियों द्वारा भावभीना स्वागत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए एलिजाबेथ ने कहा कि भारत एक सशक्त राष्ट्र है। यहां के निवासियों का ज्ञान अन्य देशों के लोगो की तुलना में कहीं अधिक है। भारत के सामने हौलेण्ड बहुत छोटा सा देश है। लायन्स अंतर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष अध्यक्ष भारत से है जो प्रत्येक लान्यस सदस्य के लिए गौरव की बात है। उन्होेंने कहा कि भारत में नेत्र के सन्दर्भ में काफी कार्य हो रहा है। एलिजाबेथ ने कहा कि लायन्स के स्तम्भ उसके सदस्य है जो उसे मजबूती प्रदान करते है,इसलिये सदस्यता में वृद्धि की जानी चाहिये। एलिजाबेथ ने उदयपुर में विभिन्न लायन्स क्लबों द्वारा चलाये जा रहे स्थायी प्रोजेक्टों का अवलोकन कर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि इनसे निश्चित रूप से प्रभावित व्यक्ति लाभान्वित होता है और यहीं लायन्स का उद्देश्य है।
प्रारम्भ में मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन अरविन्द चतुर ने अपने स्वागत उद्बोधन में एलिजाबेथ को शहर की भौगोलिक स्थिति, संस्कृति एवं इतिहास के बारें में बताया जिससे वह बहुत प्रभावित हुई। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल वी.के.लाडिया ने एलिजाबेथ का परिचय दिया और देश के लायन्स क्लबों द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारें में बताया। समारोह में एलिजाबेथ के साथ नीरदलैंड के ही पीटर बोयेजिंक भी आये जिनका भी लायन्स द्वारा स्वागत किया गया।
समारोह में अरविन्द चतुर, वी.के.लाडिया, चंचंल कुमार गोयल, पारस हिंगड़, डाॅ. आलोक व्यास, रिजन चेयरमेन संजय भण्डारी, रिजन चेयरमेन नरेश माहेश्वरी, रिजन चेयरमेन डाॅ. किरण जैन, एस.एस. मेहता, के.जी. मून्दड़ा, जितेन्द्र चित्तौड़ा, दीपक हिंगड़, पी.सी.कोगटा, ने एलिजाबेथ व पीटर का पगड़ी पहनाकर, माल्यार्पण कर, शाॅल ओढ़ाकर, उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक हिंगड़ ने किया।
एलिजाबेथ ने किया पार्क में बैंचो का उद्घाटन
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डायरेक्टर( परमानेंट प्रोजेक्ट्स ) नीदरलैंड की लायन मैडम एलिजाबेथ ने लायन्स क्लब द्वारा हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित पूजा पार्क में स्थायी प्रोजेक्ट के तहत लगायी गयी 4 मार्बल बेंचों का आज उद्धघाटन किया। ये मार्बल बेन्चें रिजन चेयरमेन लायन नरेश माहेश्वरी द्वारा अपने पिताजी स्व. अर्जुन लाल माहेश्वरी की पुण्यतिथि के अवसर पर पार्क में लगायी गई।
कार्यक्रम में मल्टीपल चैयरमेन लायन अरविंद चतुर, लायन वी. के. लाडिया, लायन दीपक हिंगड़, रीजन चेयरमेन लायन नरेश माहेश्वरी, लायन संजय भंडारी, जोन चेयरमैन लायन जितेंद्र चित्तोड़ा, लायन के.जी. मूंदड़ा, लायन अजय मौर, लायन सुरेंद्र मोगरा, लायन भगवती लाल चैधरी, लायन कमलेश कुमावत, लायन बाल किर्शन सुहालका, लायन सुनील साहू, लायन सुरेंद्र औदिच्य, लायन कुंतल माहेश्वरी, लायन धरावती सुहालका व क्लब अध्यक्ष लायन राजेन्द्र जी सनाढ्य व कॉलोनी के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal