लायन्स लेकसिटी ने किया कम्बल व स्वेटर वितरण
लायन्स क्लब लेकसिटी ने आज खेरवाड़ा तहसील के ढेलाना गांव में 125 जरूतरमंदो को कम्बल एवं साइफन चौराहा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में निर्धन बच्चों को स्वेटर प्रदान किये। क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी ने बताया कि निकटवर्ती गांवों में सर्दी से प्रभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदो, कृषकों एवं मजदूरों को ठिठुरती सर्दी से बचाव के लिये कम्बलें वितरीत की गई।
लायन्स क्लब लेकसिटी ने आज खेरवाड़ा तहसील के ढेलाना गांव में 125 जरूतरमंदो को कम्बल एवं साइफन चौराहा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में निर्धन बच्चों को स्वेटर प्रदान किये। क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी ने बताया कि निकटवर्ती गांवों में सर्दी से प्रभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदो, कृषकों एवं मजदूरों को ठिठुरती सर्दी से बचाव के लिये कम्बलें वितरीत की गई।
सचिव के.वी.रमेश ने बताया कि इसके अलावा ग्रामीणों को पाॅलीथिन का प्रयोग बंद करने के लिये प्रेरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में काम आने वाले बैग्ज का वितरण किया। साथ ही निर्धनों को चप्पलेें भी वितरीत की ताकि सर्दी में नंगे पैर चलने से बच सकें। क्लब सदस्य जगत पोखरना, प्रेमलता पोखरना, कमला ढढ्ढा, अशोक कुमार जैन के सहयोग से कम्बल एवं स्वेटर वितरित किये गये।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal