सामाजिक बुराईयों के खिलाफ लायन्स लेकसिटी ने निकाली रैली


सामाजिक बुराईयों के खिलाफ लायन्स लेकसिटी ने निकाली रैली

लायन्स क्लब लेकसिटी ने आज लायंस सेवा सप्ताह के तहत आज कानपुर स्थित स्टेनवर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के साथ सामाजिक बुराईयों के खिलाफ रैली निकाल कर आमजन को उन बुराईयों से दूर रहने का संदेश दिया। क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी ने बताया कि रैली में बच्चें पयार्वरण संरक्षण, स्वच्छ भारत - हरा भारत, नशा मुक्ति, एडमिच गर्ल चाइल्ड के नारें लिखी तख्तियां ले चल रहे थे। बच्चें बहुत उत्साह के साथ नारें लगाते हुए चल रहे थे। गाँव के लोगों ने बुराईयों से दूर रहने की बातें कहीं।

 

सामाजिक बुराईयों के खिलाफ लायन्स लेकसिटी ने निकाली रैली

लायन्स क्लब लेकसिटी ने आज लायंस सेवा सप्ताह के तहत आज कानपुर स्थित स्टेनवर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के साथ सामाजिक बुराईयों के खिलाफ रैली निकाल कर आमजन को उन बुराईयों से दूर रहने का संदेश दिया। क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी ने बताया कि रैली में बच्चें पयार्वरण संरक्षण, स्वच्छ भारत – हरा भारत, नशा मुक्ति, एडमिच गर्ल चाइल्ड के नारें लिखी तख्तियां ले चल रहे थे। बच्चें बहुत उत्साह के साथ नारें लगाते हुए चल रहे थे। गाँव के लोगों ने बुराईयों से दूर रहने की बातें कहीं।

सचिव के. वी. रमेश ने बताया कि इस अवसर पर प्रमोद चौधरी, लायन के. जी. मुंदड़ा ने ग्रामीणों से अपने परिवार के किसी के भी जन्मदिन पर गांव में एक पेड़ लगानें की बात कहीं, जिस पर सभी ने सहमति जताई।

Download the UT App for more news and information

रैली में लायन वर्धमान मेहता, लायन प्रवीण अंचालिया, लायन दीपक वाही, लायन पियुष धर्मावत, लायन नरेंद्र शर्मा, लायन ओ.पी. सोनी, लायन आर.एम. ओस्तवाल सहित अनेक क्लब सदस्यों ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal